मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पिछले तीन दिनों से राज्य में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार रायपुर सहित 7 जिलों में मध्यम से भारी बरसात की संभावना जताई गई है। वहीं दो जिलों बीजापुर और नारायणपुर में भारी से अति भारी बरसात का अनुमान है। पूरे राज्य में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में भारी बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक जशपुर, रायगढ़, कोरबा, रायपुर, बालोद, दंतेवाड़ा और कांकेर के अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बरसात की अति संभावना बनी हुई है। वहीं बीजापुर और नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा की अति संभावना जताई जा रही है।
हवा का चक्रवात घेरा
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम बिहार से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक की स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर उत्तर पंजाब से हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसकी वजह से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
बिजली अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बिजली गिरने की गंभीर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलाें में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की गंभीर चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज हवा के झोंके आने और तेज गड़गड़ाहट की भी संभावना जताई जा रही है।