जी-20 समिट : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आज नहीं, कल भारत आएंगे, 8 अगस्त को मोदी से मुलाकात, रूस से तेल खरीदने का उठेगा मुद्दा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जी-20 समिट : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन आज नहीं, कल भारत आएंगे, 8 अगस्त को मोदी से मुलाकात, रूस से तेल खरीदने का उठेगा मुद्दा

Washington/Delhi. 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होगा। इसमें शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कल यानी 8 सितंबर को 3 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। ये राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा। वो शाम को एयरफोर्स-1 से दिल्ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हें रिसीव कर सकते हैं। 8 सितंबर को ही बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। पहले व्हाइट हाउस ने बताया था कि वो 7 सितंबर से दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। गुरुवार को बाइडन के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की टीम तीन दिन पहले ही भारत पहुंची

गुरुवार ( अगस्त) को व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बाइडन अमेरिका से जर्मनी के रैम्स्टीन शहर जाएंगे। वहां से भारत आएंगे। इसके बाद 9-10 सितंबर को वो जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। बाइडेन को दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में ठहराया जाएगा। बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की टीम 3 दिन पहले ही भारत पहुंच चुकी है।

300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाला सबसे बड़ा काफिला भी उनका ही होगा, जिसमें 55-60 गाड़ियां शामिल होंगी। बाइडेन के लिए दुनिया की सबसे सेफ कार ‘द बीस्ट’ को भी भारत लाया जा रहा है। इसी कार में बैठकर वो जी-20 समिट के लिए जाएंगे।



दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रपति US President in Delhi G-20 summit in Delhi जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में जी-20 सम्मेलन जी-20 समिट Modi-Biden meeting G-20 Summit मोदी-बाइडन मुलाकात