/sootr/media/post_banners/606a35c75716106e2dd9213d4233c21e8e71787488aa346f4f825459dfee583e.png)
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को देश के दूसरे सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों से 350 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 2500 करोड़ बताई जा रही है। हेरोइन की खेप मुंबई से दिल्ली लाई गई थी। इसे मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पास एक फैक्टरी में इसे और रिफाइन किया जाना था। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा से 3 और दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि यह ऑपरेशन महीनों से चल रहा था। इसमें एक अफगानिस्तान के नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स के सिंडिकेट में पाकिस्तान से पैसे मिलने के सुराग मिले हैं। नार्कों टेररिज्म के एंगल से भी इसकी जांच जारी है।
MP के शिवपुरी में ड्रग्स रिफाइंड
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक हेरोइन की इस खेप को मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पास स्थित एक फैक्टरी में रिफाइंड करके और बेहतर क्वालिटी का बनाया जाना था। इसके बाद ड्रग्स की इस खेप को पंजाब ले जाने की तैयारी थी। पुलिस को अंदेशा है कि इस सिंडिकेट के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हैं। इस सिंडिकेट में एक कश्मीर के शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। ये शख्स हेरोइन को रिफाइंड करने की प्रोसेस में उपयोग होने वाला विशेष केमिकल मुहैया करता था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us