देश में पहला UPI ATM लॉन्च, QR कोड स्कैन करो और पैसे लो

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
देश में पहला UPI ATM लॉन्च, QR कोड स्कैन करो और पैसे लो

MUMBAI. वो गुजरे वक्त की बात हो गई है जब बैंक या एटीएम की लाइन में लगकर रुपए निकालने पड़ते थे। अब देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग इसका इस्तेमाल छोटे से छोटे पेमेंट के लिए भी कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देश में अब यूपीआई एटीएम खोल दिया गया है। जापान की हिताची कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर व्हाइट लेबल एटीएम (डब्लूएलए) के रूप में पहला यूपीआई-एटीएम लॉन्च किया है।

इस एटीएम में डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं

ग्राहक को इस एटीएम के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ेगा और बड़ी ही आसानी से यूपीआई एटीएम से कैश निकल जाएगा।

सबसे पहले कहां हुआ शुरू

इस एटीएम का सबसे पहला इस्तेमाल 5 सितंबर को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का मानना है कि इस सुविधा से ग्राहक बड़ी आसानी से अब एटीएम के जरिए कैश निकाल सकते हैं। अब तक किसी भी बैंक एटीएम से कैश निकालने के लिए हमें डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी, वहीं यूपीआई एटीएम में हम बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। एटीएम के जरिए कैश निकालने का ये एक सहज और सुरक्षित तरीका है।

यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कैसे करें

आपको सबसे पहले एटीएम में उतनी राशि डालना होगी, जितना आपको कैश निकालना है।

इसके बाद आपके सामने क्यूआर कोड (UPI-QR Code) नजर आएगा।

अब आप यूपीआई क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करें।

इसके बाद आपको यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।

इसके बाद अब आप एटीएम से कैश कलेक्ट कर सकेंगे।

डेबिट कार्ड से कैसे अलग है यूपीआई एटीएम

जैसे की नाम से ही पता चलता है यूपीआई एटीएम में हमें यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना है। ये एक कार्डलेस ट्रांजेक्शन होता है। इसमें आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए यूपीआई एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में आप बड़ी आसानी से एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर यूपीआई ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

बैंक भी दे रहे यूपीआई-एटीएम की सुविधा

कई बैंक भी ग्राहकों को यूपीआई-एटीएम की सुविधा दे रहे हैं। यूपीआई-एटीएम को लेकर एनपीसी ने कहा कि ये बैंकिंग सुविधा को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाने में काफी मदद करता है। इस सुविधा के जरिए ग्राहक बिना किसी कार्ड के कहीं भी यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते हैं।

मुंबई का ग्लोबल फिनटेक फेस्ट क्यूआर कोड स्कैन से पेमेंट डेबिट कार्ड फ्री एटीएम यूपीआई-एटीएम used in Mumbai Global Fintech Fest payment through QR code scan debit card free atm UPI-ATM