45 साल के पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के 11 वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने धामी को 11 मंत्रियों समेत सीएम पद की शपथ दिलाई। शपथ से पहले धामी मंच से उतरकर सतपाल महाराज से मिले। बताया जा रहा है कि सतपाल धामी के सीएम बनने से नाराज है।
11 मंत्रियों की टीम
पुष्कर धामी के बाद राज्यपाल ने 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। पहले भी मंत्री रह चुके सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, बिशन सिंह, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद ने शपथ ली।
धामी के सीएम बनने से कई नेता नाराज
धामी के सीएम बनने से पहले देहरादून में बैठकों का दौर जारी रहा। धामी के मुख्यमंत्री बनने से सतपाल समेत कई नेता नाराज बताए जा रहे हैं। इसी वजह से बंद कमरों में लगातार मीटिंग हुई। कई जगह नारेबाजी की घटना भी सामने आई। हालांकि बीजेपी ने धामी से नाराजगी के दावों को खारिज कर दिया है।