फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का IPO खुलने जा रहा है। इसकी तारीख भी सामने आ गई है। ये 14 जुली से 16 जुलाई तक खुलेगा। जोमैटो के IPO में 9 हजार करोड़ रुपए का प्राइमरी सेल होगा जबकि 375 करोड़ रुपए का शेयर ऑफर फॉर सेल होगा। ऑफर फॉर सेल मतलब कंपनी में दूसरे हिस्सेदार अपने शेयर बेचेंगे।
मुनाफ कमाएं
यदि आप भी अच्छी कमाई का कोई जरिया देख रहे हैं तो आपके लिए ये बहुत अच्छा मौका है। आप 14 जुलाई से 16 जुलाई तक सिर्फ 14040 रुपए लगाकर आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। कंपनी का IPO कल से सब्सिक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है।
IPO में करें निवेश
इस IPO में निवेशकों को 14040 रुपये का निवेश करना होगा। जिसके बदले में आपको कंपनी के 195 शेयर दिए जाएंगे। इसके जरिए कंपनी ने 9,375 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। ये पिछले 4 साल की दूसरी सबसे बड़ा IPO लाने वाली कंपनी बन जाएगी। इससे पहले SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने 10,335 करोड़ रुपए जुटाए थे।