देश में अनलॉक के बाद बाजारों में भीड़ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अब भी सीमित दायरे में मौजूद है। मार्केट में भीड़ सरकार की सारी मेहनत को खराब कर सकती है। यदि लोगों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो अनलॉक में दी गई छूट को फिर से खत्म कर सकते हैं।
ICMR के डायरेक्टर बोले- हिल स्टेशनों से भयावह तस्वीरें
ICMR के डायरेक्टर डॉ. बलराम भार्गव ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि हिल स्टेशनों से आ रही तस्वीरें भयावह है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। शिमला और मनाली में नियमों का उल्लघंन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि तीसरी लहर से बड़ी चुनौती है कि इस समय हम कैसे काम करते हैं।