मंत्रिमंडल विस्तार: MP के वीरेंद्र कुमार और सिंधिया समेत 15 नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

author-image
एडिट
New Update
मंत्रिमंडल विस्तार: MP के वीरेंद्र कुमार और सिंधिया समेत 15 नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने वाले 43 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठता के आधार पर सबसे पहले नारायण राणे को शपथ दिलाई। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शपथ ली। शपथ के दौरान सिंधिया राष्ट्रपति को नमस्कार करना भूल गए। किसी के याद दिलाने पर सिंधिया वापस लौटे और उन्होंने राष्ट्रपति को नमस्कार किया।

थावरचंद 6 जून को ही चले गए

मध्यप्रदेश के केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था। उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है।

किसी की स्वास्थ्य वजह तो कहीं नए को मौका

जानकारी के मुताबिक, रमेश पोखरियाल निशंक को खराब स्वास्थ्य की वजह से केंद्रीय कैबिनेट से हटाया गया है। कोरोना होने के बाद से ही उनकी तबीयत लगातार ठीक नहीं थी। वहीं, पश्चिम बंगाल से सांसद देबोश्री चौधरी से इस्तीफा लेने की वजह राज्य से नए चेहरों को जगह मिल सकती है। इधर, कर्नाटक में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच सदानंद गौड़ा की छुट्टी हुई। गंगवार, यूपी के बरेली से सांसद हैं। उनकी विदाई इसलिए हुई, क्योंकि उत्तरप्रदेश से कई बड़े चेहरों को शामिल किया जा रहा है।

43 नेता शपथ लेंगे

आज शाम 6 बजे होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 मंत्री शपथ लेंगे। शपथ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए बनने वाले मंत्रियों के साथ बैठक की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर समेत 43 नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी।

मध्यप्रदेश से सूची में दो नाम

शपथ लेने वाले मंत्रियों में मध्यप्रदेश से दो नाम है। पहला नाम टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र सिंह खटीक और दूसरा नाम राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का। अब मध्यप्रदेश के कोटे से मोदी सरकार में 5 मंत्री हो जाएगे। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और सज्जन सिंह कुलस्ते पहले से ही मंत्रिमंडल में शामिल है।

शपथ ग्रहण