महाराष्ट्र के जलगांव जिले के जंगलों में शुक्रवार को एक हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। गांव से दूर एक खेत में हैलिकॉप्टर क्रैश होकर गिरा है। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर की मौत हो गई है। महिला पायलट अंशिका गुर्जर गंभीर रूप से घायल है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुख
हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुख जताया है। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र से संबंधित एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है।