हेलमेट बना लाइफ गार्ड: बाघ ने युवक के सिर को मुंह में लिया, हेलमेट ने बचा लिया

author-image
एडिट
New Update
हेलमेट बना लाइफ गार्ड: बाघ ने युवक के सिर को मुंह में लिया, हेलमेट ने बचा लिया

यूपी के पीलीभीत में बाघ ने तीन दोस्तों पर हमला कर दिया। तीनों दोस्त 11 जुलाई की रात बाइक पर सवार होकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रास्ते घर की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें दो बाघ मिल गए और बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में दो युवकों की तो मौके पर मौत हो गई वहीं तीसरे युवक विकास का सिर बाघ ने मुंह में ले लिया, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण विकास की जान बच गई। बाघ की पकड़ से छूटते ही विकास जल्दी से पेड़ पर चढ़ गया और अगले दिन जंगल में लकड़ी बीनने आए लोगों की मदद से वह गांव वापस पहुंचा।

चेतावनी के बाद भी नहीं मानी वनकर्मियों की बात

टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल का कहना है, 'चलती बाइक पर टाइगर हमला नहीं करता। टाइगर को देखकर बाइक सवार के गिरने की आशंका ज्यादा है। हमारे स्टाफ ने बताया कि तीनों ने शराब पी रखी थी और मना करने के बाद भी तीनों जंगल की तरफ निकल गए थे। घटना जंगल के अंदर की है इसलिए मुआवजे का प्रावधान नहीं है। अन्य संस्था द्वारा मदद के लिए प्रयास किए जाएंगे।

लाइफ गार्ड