/sootr/media/post_banners/c8afbea523b1360b0caf238b6bc20aa6ee586dc7891ba68dc99e47a76b8395d0.png)
हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व है। भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी मनाई जाती है। इस दिन व्रत-उपवास रखने की मान्यता है। इस दिन पूजा- अर्चना करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा आप पर बनती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अजा एकादशी का व्रत 3 सिंतबर दिन यानी शुक्रवार है। धार्मिक मान्याताओं के अनुसार अजा एकादशी का व्रत रखने से जीवन के सभी संकटों का नाश होता है। अजा एकादशी पर जरूरतमंद व्यक्तियों को फल, कपड़े और खाना दान करना चाहिए।
आज का शुभ मुहूर्त
अजा एकादशी का मुहूर्त 2 सितंबर 6 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 3 सितंबर 2021 सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार अजा एकादशी का व्रत 3 सितंबर को रखा जाएगा।
पूजा विधि
सुबह उठकर स्नान करे। पूर्व दिशा की तरफ एक पटरे पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की फोटो या प्रतिमा रखे। इसके बाद घी का दीपक और धूप जलाकर मिट्टी का कलश रखें। भगवान की पूजा करने के दौरान फल, पीले फूल, पान सुपारी, नारियल, लौंग आदि अर्पित कर आरती करें। इसके बाद ऊँ अच्युताय नम:मंत्र का 108 बार जांप करें। इस दिन फलाहारी करें। अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन कराकर तथा किसी जरूरतमंद को दान- दक्षिणा देकर व्रत कर सकते है।