ऐसे निकलेगी शिवरात्री पर भोले की बारात

author-image
एडिट
New Update
ऐसे निकलेगी शिवरात्री पर भोले की बारात

महाशिवरात्रि पर बम बम भोले की गूंज के साथ ही बाबा भोलेनाथ कि बारात भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर से निकाली जाएगी। 251 युवाओं के डमरू-मंजीरे के दल साथ बारात लेकर निकलेंगे। 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू, युवा प्रेक्टिस कर रहे हैं।