देशभर में सूर्य की आराधना का पर्व छठ महापर्व (Chhat Puja) धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुवार, 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य (Arghya) दिया। इसके साथ ही चार दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का पर्व छठ समाप्त हो गया। छठव्रतियों अलग-अलग शहरों में बने घाटों तक पहुंचे। कई लोगों ने घरों की छतों पर अस्थाई तालाब बनाकर अर्घ्य दिया।
CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य
उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सोनिया विहार में अपने समर्थकों के साथ छठ पूजा में हिस्सा लिया। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर में श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे। भाजपा सांसद रविकिशन छठ पूजा के अवसर पर गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पहुंचे। पटना में सीएम नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।