BHOPAL. धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर यानी दो दिन मनाया जा रहा है। इसके पीछे की वजह है हिंदू कैलेंडर में तिथियों का घटना या बढ़ना। इस साल 22 अक्टूबर से त्रयोदशी तिथि लग गई है, जो कि 23 अक्टूबर की शाम को समाप्त होगी। पंचदिवसीय महापर्व दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है। दीपावली और धनतेरस का पर्व घर में सुख और सौभाग्य लेकर आता है। इस दिन धनकुबेर के साथ औषधि के देवता धनवंतरी का भी पूजन होता है जो स्वास्थ्य और आरोग्य प्रदान करते हैं। मान्यता है कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि का प्रादुर्भाव हुआ था इसी कारण से इस दिन को धनतेरस के नाम से जाना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि समुद्र मंथन के दौरान जब भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे तो उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था। इसलिए धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा है। धनतेरस के शुभ अवसर पर सब एक दूसरे को धनतेरस की बधाई देते हैं और मनोकामना करते हैं की सब दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं धनतेरस के शुभकामना संदेश। आप भी इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें धनतेरस की शुभकामनाएं। आप भी अपनों को इन मैसेज से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें
- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
- ॐ श्रीं ह्रीम दरिद्र विनाशनि
- खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
- लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
- धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
- दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
- लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
- खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
- होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
- जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो
- दिन-रात बढ़े आपका कारोबार