नितिन जैन , INDORE
बाबा महाकाल के आंगन होने वाले श्रावण महोत्सव के कार्यक्रमों की स्थिति लगभग साफ हो गई है। मंदिर समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक श्रावण भादो मास में हर रविवार गायन वादन और नृत्य की प्रस्तुतियां बाबा महाकाल को प्रस्तुत होंगी। समिति ने प्रस्तुति देने वाले तमाम बाहरी और स्थानीय कलाकारों के नाम फाइनल कर दिए हैं।
आपको बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 वर्ष से महोत्सव नहीं हो पाया था। इस बार यह महोत्सव 17 जुलाई से शुरू हो गए और 21 अगस्त तक चलेगा। श्रावण मास महोत्सव के दौरान प्रत्येक रविवार की प्रस्तुति त्रिवेणी संग्रहालय में शाम 7 बजे से शुरू होगी। कुल 6 रविवार होने की वजह से 18 प्रस्तुतियां दी जाएंगी , जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया गया है।
कब कब कौन सी प्रस्तुति होगी
रविवार 17 जुलाई- धानी गुंदेचा दीक्षा व जाह्नवी पनसलकर , भोपाल का द्रुपद गायन, उज्जैन के केशव केवलिया, , नृत्य में शांतनु चक्रवर्ती व परिणिति मलिक नई दिल्ली द्वारा युगल भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी।
रविवार 24 जुलाई- गौरी पठारे मुंबई का शास्त्रीय गायन, पंचनाथ संस्था स्मिता वाजपेई समूह इंदौर का पंचवाद संतूर प्रस्तुति, उज्जैन की ऋतु शर्मा की संस्था नृत्य सिद्ध कत्थक अकादमी समूह कत्थक होगा।
रविवार 31 - जुलाई- सुधा रघुरामन नई दिल्ली का शास्त्री गायन, राकेश घोगरे उज्जैन का तबला वादन ,वी नरहरि विविध आर्ट्स मुंबई का कत्थक होगा जिसमे 12 ज्योतिर्लिंग एवं 11 पर प्रस्तुति दी जाएगी।
रविवार 7 अगस्त- रागिनी देवली उज्जैन का शास्त्रीय गायन ,सौगात गांगुली कोलकाता का सरोद वादन ,त्रिभुवन महाराज एवं रजनी महाराज वाराणसी का कत्थक एवं भारतनाट्यम सूजन की प्रस्तुति होगी।
रविवार 14 अगस्त- धनंजय हेगड़े मुंबई का शास्त्रीय गायन ऐश्वर्या आर्य जयपुर का पखावज व उज्जैन की परिधि नीमा लोखंडे की कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी।
रविवार 21 अगस्त- महोत्सव की अंतिम निशा का समापन मुंबई के जैन तीर्थ में होली का शास्त्रीय गायन भोपाल की कल्याणी व वैदेही फखरे का युगल ओडीसी नृत्य व उज्जैन की सुष्मिता पवार के कत्थक से होगा।