रक्षाबंधन स्पेशल: राखी के दिन इन बातों का रखें ख्याल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम देना सबसे शुभ

author-image
एडिट
New Update
रक्षाबंधन स्पेशल: राखी के दिन इन बातों का रखें ख्याल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम देना सबसे शुभ

इस साल 22 अगस्त को रक्षाबंधन है। इस दिन के महत्व के बारे में हम सभी जानते है, लेकिन आपको पता है इस दिन हमसे कोई न कोई गलती हो जाती जिसके बारे में हम नहीं जानते है। चलिए जानते है कि इस दिन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

टूटी राखी जोड़ने से बचना चाहिए

अक्सर बाजार से राखियां लाते वक्त एक दो राखियां टूट जाती है। उसे हम जोड़ लेते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ज्योतिषो (Astrologer) के अनुसार, ऐसी राखी पहने से भाई पर मुसीबते आते है।

प्लास्टिक की राखी खरीदने से बचे

मार्केट में आपको प्लास्टिक (Plastic) की राखी बहुत ही आसानी मिल जाएगी। पर ऐसी राखियों को खरीदने से बचाना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना गया है और ये अपयश को बढ़ाता है। इसलिए इस त्योहार (Festival) पर आपको प्लास्टिक की राखियां खरीदने (Buy) से बचना चाहिए।

धारदार चीजों से नहीं बनी हो राखी

राखी खरीदते वक्त इस बात ध्यान रखना चाहिए कि राखी में कोई धारदार या नुकली (sharp item) चीज का इस्तेमाल (Use) न हो। क्योंकि शुभ समय में ऐसी चीजों से बचाना चाहिए

गिफ्ट लेते वक्त रखे ध्यान

कई बार गिफ्ट (Gift) लेते वक्त हम डाइनिंग या आइना(Mirror), फ्रेम, मिक्सी (Mixi) खरीद लेते है। ज्योतिषो के मुताबिक इन चीजों को खरीदने से रिश्तों में मनमुटाव आता है। इस दिन अपने भाई या बहनों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic item) करना चाहिए।

रक्षाबंधन Rakhi राखी रक्षाबंधन स्पेशल auspicious day rakhi special electronic item राखी के लिए खास बात