इंदौर के खजराना मंदिर में  गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी, भगवान को 500 किलो शुद्ध देशी घी से बने सवा लाख मोदक से कल लगेगा महाभोग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर के खजराना मंदिर में  गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी, भगवान को 500 किलो शुद्ध देशी घी से बने सवा लाख मोदक से कल लगेगा महाभोग

योगेश राठौर, indore. प्रदेश और इंदौर में भगवान गणेश के प्रति आस्था के केंद्र खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी त्योहार की तैयारियां तेज हो गईं हैं। यहां पर भगवान को सवा लाख मोदक का महाभोग लगेगा। इस महाभोग के साथ ही नौ दिन का उत्सव शुरु हो जाएगा। मोदक बनाने के लिए 500 किलो शुद्ध घी का उपयोग किया जा रहा है। अनंत चतुर्दश तक भक्तों को अलग-अलग तरह के 11 हजार लड्‌डुओं का भी वितरण हर रोज किया जाएगा। 





घी के साथ यह भी लग रही सामग्री





750 किलो मैदा, 450 किलो तिल्ली, 250 किलो मूंगफली दाना, 500 किलो गुड़, 50 किलो खूपरा बूरा। भगवान गणेश के महाभोग के लिए मंदिर में विशेष कड़ाहियां लगाई गईं हैं। यहां 120 लोगों द्वारा लगातार इन्हें तैयार किया जा रहा है। इसके लिए अन्न क्षेत्र में विशेष व्यवस्था की गई है। 







मोदक



मोदक बनाने में जुटे कारीगर







इस बार विशेष योग में बैठेंगे विघ्नहर्ता





बुधवार भगवान गणेश का दिन माना जाता है और इस बार त्योहार भी इसी दिन आ रहा है। इसके साथ ही मंगलकारी रवि योग-चित्रा नक्षत्र के संयोग में इस बार उनका आगमन हो रहा है। वहीं दो साल कोविड के बाद आ रहे त्योहार को लेकर भक्तों को उत्साह देखने लायक है। 





प्रशासन ने की दर्शन की अलग लाइन व्यवस्था





वहीं त्योहार के दौरान भक्तों की लंबी लाइन और भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष तैयारियां की हैं। यहां पर अलग रेलिंग लगाकर अलग-अलग कतार रहेगी, जिससे भक्त जल्द दर्शन कर सकें। श्रृद्धालुओं को लंबा समय नहीं लगे और भगवान के दर्शन भी अच्छे से हो सके इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।



खजराना गणेश मंदिर खजराना मंदिर में  सवा लाख मोदक का महाभोग खजराना मंदिर में  गणेश चतुर्थी की धूम इंदौर खजराना मंदिर Khajrana Ganesh Temple गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi Preparations Indore Khajrana temple Ganesh Chaturthi festival