MP: आचार्य विद्यासागर का जन्मदिन अमृत महोत्सव के रूप में मनेगा, कई कार्यक्रम होंगे

author-image
एडिट
New Update
MP: आचार्य विद्यासागर का जन्मदिन अमृत महोत्सव के रूप में मनेगा, कई कार्यक्रम होंगे

भोपाल. जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर (Acharya Vidyasagar) महाराज के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर शरद पूर्णिमा, 20 अक्टूबर को विधानसभा परिसर में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आचार्यश्री के जीवन पर आधारित 21 पुस्तकों का विमोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार रवीन्द्र जैन ने बताया कि शाम 6.30 बजे विधानसभा के खुले परिसर में प्रतिभा स्थली, जबलपुर की पूर्व छात्राओं के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरूआत होगी।

ज्ञानधारा नाटक का मंचन

इस अवसर पर भोपाल के विभिन्न मंदिरों में तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। दृष्टि पब्लिक स्कूल सनावद के 50 बच्चों ने ज्ञानधारा नाम से आचार्यश्री के जीवन पर नाटक तैयार किया है। इसकी शानदार प्रस्तुति भी की जाएगी, इसकी रचना आर्यिकाश्री पूर्णमति माताजी ने की है। इस मौके पर पुस्तक विमोचन के अलावा भोपाल (Bhopal) के समाजसेवी देवेन्द्र जैन रूचि को समाजरत्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। 

दयोदय संघ को 6.30 लाख की आर्थिक सहायता

कार्यक्रम में भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा (Alok Sharma), सुधीर यादव सागर, श्रीपाल नायक टीकमगढ, सुरेन्द्र जैन मालथौन सागर, अवधेश जैन जैसीनगर और राजीव जैन विदिशा (Vidisha) को मुनिभक्त सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में दयोदय महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम जैन प्रेमी भी शामिल होंगे। दयोदय संघ देशभर में 300 गौशालाओं का संचालन कर रहा है। भोपाल समाज की ओर से उन्हें गौशाला के लिए करीब 6.30 लाख की राशि भेंट की जाएगी। यह राशि भोपाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बची थी। कार्यक्रम के अंत में दानवीर प्रदीप जैन मामा परिवार द्वारा आचार्यश्री के चित्र की महाआरती की जाएगी।

अमृत महोत्सव शरद पूर्णिमा acharya vidyasagar birthday विधानसभा परिसर आचार्यश्री विद्यासागर The Sootr आचार्यश्री acharya vidyasagar