BHOPAL. अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बहुत अहम होता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करना, कुछ नियमों का पालन करना, शुभ काम करना, शुभ चीजों की खरीदारी करना, आपको अपार सुख-समृद्धि दिलाता है। वास्तु शास्त्र में भी अक्षय तृतीया को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। इसके अनुसार अक्षय तृतीया के दिन घर में ऐसी कोई अशुभ चीज नहीं रहना चाहिए, जो मां लक्ष्मी को पसंद ना हो। इस बार अक्षय तृतीया शनिवार, 22 अप्रैल को मनाई जाएगी। चूंकि, इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों उच्च राशि में स्थित होते हैं।
टूटी झाड़ू
झाड़ू, मां लक्ष्मी का प्रतीक है। शास्त्रों में झाड़ू के बारे में ढेरों नियम दिए गए हैं। अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी झाड़ू के होने से घर की बरकत खत्म हो जाती है। मां लक्ष्मी की पूजा का फल भी नहीं मिलता है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में रखी टूटी झाड़ू को बाहर निकाल देना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत होती हैं।
फटे-पुराने जूते-चप्पल
फटे-पुराने जूते चप्पल से घर में दरिद्रता आती है। घर में कटे-फटे जूते चप्पल होने से माता लक्ष्मी द्वार पर आकर लौट जाती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर में रखे कटे-फटे जूते चप्पल को बाहर निकाल देना चाहिए।
ये भी पढ़े...
17 अप्रैल को वैशाख महीने का दूसरा प्रदोष व्रत, भूलकर भी ना चढ़ाए शिवलिंग पर ये पूजन सामग्री
टूटे-फूटे बर्तन
घर में टूटे-फूटे बर्तन से परिवार में अशांति फैलती है और माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसके अलावा, टूटे-फूटे बर्तन से घर में नकारात्मकता भी आती है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन टूटे फूटे बर्तन को घर से बाहर फेंक दें।
गंदे कपड़े
धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है। घर की साफ-सफाई से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन घर को साफ-सुथरा रखें। घर में झूठे बर्तन, गंदे-बिना धुले कपड़े भी नहीं रखें। इससे देवी मां रुष्ट हो जाती हैं।
सूखे पौधे
अगर आप अपने घर में पौधे लगाए हुए हैं। अगर वे पौधे सूख रहे हों या सूख गए हो तो उसे जमीन के अंदर गाड़ दें या उसे नदी या बहते पानी में प्रवाहित कर दें। क्योंकि सूखे पौधे घर में वास्तुदोष का कारण बनते हैं। माता लक्ष्मी इससे नाराज हो जाती हैं। सूखे पौधे को घर से दूर कर देने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और जीवन में तरक्की होती है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन इसे घर से बाहर फेंक दें।