अमरनाथ यात्रा 2025: श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी, जानें कौन नहीं कर पाएंगे यात्रा

अमरनाथ यात्रा 2025 की गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। अब 13 से कम और 70 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकेंगे, इसके साथ ही स्वास्थ्य रिपोर्ट भी अनिवार्य होगी।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
Amarnath Yatra 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Shrine Board) ने यात्रा से जुड़ी नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालु अब इस वर्ष अमरनाथ यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगे। यात्रा के लिए स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट भी अनिवार्य कर दी गई है और इसे सर्टिफाइड करने के लिए मेडिकल कॉलेज के तीन फिसिशन्स को ऑथॉरिजेड किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... अमरनाथ यात्रा 2025 : बर्फानी बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस बार 38 दिन चलेगी यात्रा

यात्रा के लिए मेडिकल जांच जरूरी

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य परीक्षण (Health Check-up) से गुजरना होगा, जो यात्रा से पहले जरूरी है। स्वास्थ्य रिपोर्ट को लेकर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सतना जिले के मेडिकल कॉलेज सतना (Satna Medical College) के तीन चिकित्सकों को अधिकृत किया है।

ये चिकित्सक यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं की मेडिकल रिपोर्ट जारी करेंगे। इसके बाद ही श्रद्धालु यात्रा पर जाने के योग्य माने जाएंगे। गाइडलाइंस के मुताबिक, बच्चे और हेल्थ प्रॉब्लम्स वाले लोग इस यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यात्रा की तैयारियों के साथ ही यह नियम श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं।

हेल्थ चेकअप जरूरी

अमरनाथ यात्रा एक कठिन यात्रा है, क्योंकि यह गुफा 12800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जहां पर ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और मौसम भी खराब हो सकता है। इस कारण, यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का हेल्थ चेकअप अनिवार्य किया गया है। गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि ऑथॉरिजेड डॉक्टर किसी भी स्थिति में 13 वर्ष से कम, 70 साल से अधिक और 6 सप्ताह या उससे अधिक की गर्भवती महिला को अमरनाथ यात्रा के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं देंगे। 

ये खबर भी पढ़ें... चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, पहले जान लें ये जरूरी गाइडलाइन

मेडिकल सर्टिफिकेट जरूरी

यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र (Medical Fitness Certificate) एक जरूरी डाक्यूमेंट्स बन गया है। सभी श्रद्धालुओं को अपने साथ मेडिकल रिपोर्ट की ऑरिजिनल कॉपी लेकर यात्रा पर जाना होगा। बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के जम्मू बेस कैंप (Jammu Base Camp) में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। गाइडलाइंस के मुताबिक, फिटनेस प्रमाणपत्र यात्रा के रजिस्ट्रेशन के एक सप्ताह पहले जारी होना चाहिए।

विशेष सुरक्षा इंतजाम

अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखते हुए, इस बार यात्रा मार्ग की ऊंचाई, खराब मौसम और ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए हर तरह की तैयारी की गई है। खासकर गुफा की चढ़ाई को लेकर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की स्थिति का प्रॉपर इवैल्यूएशन किया जाएगा। यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है, और यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगी। यह यात्रा 37 दिनों तक चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... रविवार को इस विधि से करें सूर्य पूजा, किस्मत और करियर में आ जाएगी चमक

यात्रा की शुरुआत कब से होगी

हर साल अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में अमरनाथ यात्रा की तारीख का ऐलान किया जाता है। इस बार अमरनाथ यात्रा 2025 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त 2025 को संपन्न होगी। यात्रा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। इस बार यह पवित्र तीर्थयात्रा 37 दिनों तक चलेगी।अमरनाथ यात्रा का मार्ग कठिन है इसलिए यात्रा मार्ग की ऊंचाई, खराब मौसम और ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का मूल्यांकन किया जाएगा। गुफा की चढ़ाई को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...शनि अमावस्या पर ऐसे करें शनि देव की पूजा, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

thesootr links

Amarnath Yatra Amarnath pilgrimage Amarnath Yatra latest news अमरनाथ यात्रा न्यूज अमरनाथ यात्रा शुरु अमरनाथजी यात्रा अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन Registration for Amarnath Yatra श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड देश दुनिया न्यूज धर्म ज्योतिष न्यूज