Ashadh Month 2024 Vrat Tyohar : हिंदू धर्म में आषाढ़ माह का विशेष महत्व होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह साल का चौथा माह है,जो ज्येष्ठ माह समाप्त होने के साथ शुरू हो जाएगा। आषाढ़ माह को मानसून के आगमन का संकेत भी माना जाता है। इसी माह में देवशयनी एकादशी पड़ती है जिसके साथ ही चातुर्मास आरंभ हो जाता है। इस बार 23 जून, रविवार से आषाढ़ की शुरुआत हो गई है।
योग निद्रा में चले जाते हैं भगवान विष्णु
आषाढ़ माह में भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा में चले जाते हैं और सृष्टि के संचार का काम भगवान शिव को सौंप देते हैं। ये माह बहुत ही खास माना जाता है,क्योंकि इस माह कई बड़े-बड़े व्रत त्योहार होते हैं।
कब से शुरू होगा आषाढ़ माह
आषाढ़ माह की शुरूआत 22 जून 2024 से हो रही है और इस महीने की समाप्ति 21 जुलाई 2024 को हो जाएगी। आषाढ़ माह में भव्य पुरी जगन्नाथ यात्रा को निकाल जाता है। इसके अलावा गुप्त नवरात्रि, योगिनी एकादशी से लेकर देवशयनी एकादशी तक, इस माह में कई खास व्रत त्योहार आने वाले हैं।
आषाढ़ माह का महत्व
आषाढ़ माह में भगवान विष्णु के साथ-साथ भगवान शिव, मां लक्ष्मी और सूर्य देव की पूजा करने का विधान है। इस माह में तप, ध्यान, पूजा पाठ करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही हर तरह के रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
ये खबर भी पढ़ें....
ज्वर से पीड़ित भगवान जगन्नाथ मंदिर के कपाट हुए बंद अब 15 दिन बाद होंगे दर्शन
आषाढ़ माह में व्रत त्योहार
23 जून 2024, रविवार - आषाढ़ मास आरंभ
25 जून 2024 मंगलवार - संकष्टी चतुर्थी
28 जून 2024, शुक्रवार- कालाष्टमी
02 जुलाई 2024 , मंगलवार- योगिनी एकादशी
03 जुलाई 2024,बुधवार- प्रदोष व्रत (कृष्ण)
04 जुलाई 2024, गुरुवार- मासिक शिवरात्रि
05 जुलाई 2024 , शुक्रवार- आषाढ़ अमावस्या
06 जुलाई 2024, शनिवार- गुप्त नवरात्रि आरंभ
07 जुलाई 2024 , रविवार जगन्नाथ रथ यात्रा
9 जुलाई 2024, मंगलवार-विनायक चतुर्थी
11 जुलाई 2024, गुरुवार- स्कंद षष्ठी
14 जुलाई 2024, रविवार- मासिक दुर्गाष्टमी
16 जुलाई 2024 , मंगलवार- कर्क संक्रांति
17 जुलाई 2024 , बुधवार- देवशयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी
18 जुलाई 2024,गुरुवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल), वासुदेव द्वादशी
19 जुलाई 2024, शुक्रवार- जया पार्वती आरंभ
21 जुलाई 2024 , रविवार- गुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत, गौरी व्रत समाप्त, आषाढ़ पूर्णिमा
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
आषाढ़ माह का महत्व आषाढ़ माह 2024, आषाढ़ माह में जगन्नाथ यात्रा आषाढ़ माह कब से शुरू होगा आषाढ़ माह व्रत त्योहार किस दिन है गुप्त नवरात्री कब निकलेगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा