August Horoscope 2025 : धैर्य और मेहनत से मिलेगी इन 6 राशियों को सफलता, तो इनके बिजनेस में होगी उन्नति

अगस्त 2025 में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के परिवर्तन से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है, जबकि कुछ को थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस महीने बुध, सूर्य, शुक्र और अन्य ग्रहों का प्रभाव विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
August Horoscope 2025

 August Monthly Horoscope: अगस्त का महीना शुरू हो रहा है और इस बार ये महीना ज्योतिष के हिसाब से बहुत खास रहने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महीने की शुरुआत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और चित्रा नक्षत्र में होगी और खत्म होगा ज्येष्ठ नक्षत्र और शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि में। ग्रहों की चाल और उनके बदलने से अगस्त का महीना कई लोगों के लिए बहुत अहम साबित होगा।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस महीने बुध अपनी चाल बदलेगा और राशि भी चेंज करेगा। वहीं, सूर्य सिंह राशि में होगा और शुक्र कर्क राशि में जाएगा। शनि मीन राशि में वक्री रहेंगे, देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में रहेंगे और मंगल कन्या राशि में विराजमान होंगे।

राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में रहेंगे। इन सभी ग्रह-नक्षत्रों के खेल से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है, उन्हें नौकरी और बिजनेस में जबरदस्त तरक्की मिलेगी। वहीं, कुछ राशियों को इस महीने थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए अगस्त का महीना कैसा रहेगा...

Horoscope Today, 30 July 2025: Taurus, Capricorn, Cancer, Virgo, Pisces and  other sun signs – check astrological predictions | Horoscope Today - The  Indian Express

कैसा रहेगा अगस्त का महीना

♈🔥 मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए अगस्त की शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी और ये जोश करीब दो हफ्तों तक बना रहेगा। इसमें आपके सारे रुके हुए काम टाइम पर पूरे होंगे। अगर आप कुछ दिनों से घर, जमीन, करियर या बिजनेस को लेकर परेशान थे, तो इस महीने आपको उन प्रॉब्लम्स का हल मिल जाएगा।

फैमिली में प्यार और एकता बनी रहेगी। लव लाइफ भी एकदम बिंदास चलेगी। अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के कई मौके मिलेंगे। जो लोग अभी सिंगल हैं, उन्हें अपने पसंद के इंसान से मिलने का मौका मिल सकता है। पढ़ाई-लिखाई में भी आपको पूरा फायदा मिलेगा, स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत का फल मिलेगा।

महीने के बीच का समय थोड़ा नॉर्मल रहेगा। इस टाइम आपको अपनी हेल्थ, रिश्तों और पैसों का खास ध्यान रखना होगा। अगर आप बिजनेस करते हैं, तो अगस्त के आखिरी हिस्से में आपको अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा एफर्ट्स करने पड़ेंगे।

कोई भी नया इन्वेस्टमेंट सोच-समझकर करें, वरना पैसे अटक सकते हैं। करियर और बिजनेस में कॉम्पिटिटर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। सेहत और रिश्तों पर ज्यादा ध्यान दें। खासकर अपने खाने-पीने का ध्यान रखें, नहीं तो पेट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।

उपाय: रोज सुबह उठकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं और गायत्री मंत्र का जाप करें। 

♉🌿 वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के लोगों के लिए अगस्त का महीना मिक्स रिजल्ट लेकर आएगा। पूरे महीने आपकी लाइफ में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे। करियर और बिजनेस के मामले में ये महीना उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता। इसलिए किस्मत के भरोसे बैठने की बजाय, आपको अपनी मेहनत पर भरोसा करना होगा।

इस महीने आपको अपने सोचे हुए कामों में सक्सेस पाने के लिए जी तोड़ मेहनत और कोशिश करनी पड़ेगी। मुश्किल हालातों के बीच भी आपको अपना धैर्य और समझदारी बनाए रखनी होगी। जॉब करने वाले लोगों को महीने के बीच में इमोशनल होकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा।

अगर आप अपने बिजनेस को बड़ा करने का सोच रहे हैं, तो इस बारे में बहुत सोच-समझकर डिसीजन लें। अगर सिचुएशन ठीक न लगे तो अभी प्लान को टाल देना बेहतर होगा। इस महीने शेयर मार्केट या सट्टेबाजी से दूर रहें और शॉर्टकट से पैसा कमाने के बारे में बिल्कुल न सोचें। महीने के लास्ट पार्ट में अचानक से आपकी जिम्मेदारियां या काम बदल सकते हैं।

रिश्तों को अच्छा बनाए रखने के लिए इस महीने आपको कई बार खुद को एडजस्ट करना पड़ सकता है। कुछ बातों को लेकर फैमिली मेंबर्स के सामने अपनी बात रखने में प्रॉब्लम आ सकती है। बच्चों के फ्यूचर को लेकर चिंता बनी रहेगी। लव रिलेशन में गलतफहमी हो सकती है। राशिफल

उपाय: हर शुक्रवार को लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें और सफेद चीजों का दान करें।

♊💨 मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि वालों के लिए अगस्त का महीना खुशियों और गुडलक से भरा रहेगा। इस महीने आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। करियर और बिजनेस में सब कुछ आपके फेवर में रहेगा। काम की जगह पर आप अपनी समझदारी और स्मार्टनेस से बेस्ट परफॉरमेंस देंगे। सीनियर्स और जूनियर्स दोनों से आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा।

इस महीने आपके दुश्मन कमजोर पड़ेंगे। उनकी कोई भी साजिश कामयाब नहीं होगी। बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने काम में मनचाही ग्रोथ और प्रॉफिट मिलेगा। इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। महीने के बीच का टाइम प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए शुभ है। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजें खरीदेंगे।

महीने के आखिरी हिस्से में जॉब करने वाले लोगों को उनकी मेहनत और कोशिशों के लिए सम्मानित किया जा सकता है। इस दौरान कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके फेवर में आ सकता है। फैमिली के किसी प्यारे मेंबर की बड़ी अचीवमेंट से घर में खुशी का माहौल रहेगा।

फैमिली मेंबर्स के साथ अच्छा बिहेवियर रखने से सुख-शांति बनी रहेगी। लाइफ पार्टनर से पूरा सपोर्ट मिलेगा। मैरिड लाइफ में पति-पत्नी के बीच अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। लव रिलेशन में भरोसा और नजदीकियां बढ़ेंगी। धार्मिक कामों में आपका मन लगेगा।

उपाय: हर बुधवार को गौ-माता को हरा चारा खिलाएं और बुध मंत्र का जाप करें।

♋🌊 कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए अगस्त की शुरुआत थोड़ी भागदौड़ भरी रहेगी। इस दौरान आपको थोड़ी स्ट्रगल के बाद ही फायदा और सक्सेस मिल पाएगी। इस टाइम आपको अपने अहंकार और गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा और लोगों से प्यार से पेश आना होगा। याद रखें कि इस महीने आपकी बातों और बिहेवियर से काम बन भी सकते हैं और बिगड़ भी सकते हैं।

अगस्त के पहले आधे हिस्से में कर्क राशि वालों को ऐसे लोगों से दूर रहने की जरूरत होगी जो आपको अक्सर गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश करते हैं। चाहे लव रिलेशन हो या फैमिली रिलेशन, दूसरों की बुराई करने से बचें और लोगों की झूठी बातों में न आएं। महीने के दूसरे हफ्ते में अचानक लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है।

ट्रैवल के दौरान अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। महीने का दूसरा आधा हिस्सा पहले आधे हिस्से से ज्यादा लकी रहेगा। इस दौरान बेरोजगार लोगों को जॉब मिल सकती है। घर-जमीन खरीदने-बेचने के योग बनेंगे।

इन डील्स से आपको मनचाहा फायदा भी होगा। बिजनेस में मनचाहे प्रॉफिट से फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत होगी। कर्क राशि वालों को इस महीने अपनी बिजी लाइफ के बीच बच्चों और लाइफ पार्टनर के लिए टाइम निकालना होगा। उनकी फीलिंग्स की कदर करने पर ही मैरिड लाइफ में सुखी बनी रहेगी।

उपाय: हर सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करें और शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

♌🌟 सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए अगस्त का महीना मिक्स रिजल्ट्स लेकर आएगा. महीने की शुरुआत में खर्च और फायदा दोनों बराबर हो सकते हैं। बिजनेस से जुड़े लोगों को करियर और काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस दौरान कुछ रुकावटों के बावजूद आपको जीने लायक पैसा मिलेगा।

महीने के दूसरे हफ्ते में बिजनेस में उतार-चढ़ाव और कुछ परेशानियां बनी रह सकती हैं। आपको मार्केट में आई मंदी के साथ अपने कॉम्पिटिटर से भी जूझना पड़ सकता है। महीने के बीच का समय रिश्तों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अपनों के साथ कुछ बातों को लेकर टेंशन हो सकती है।

महीने के बीच में चाहे लव रिलेशन हो या मैरिड रिलेशन, अपने पार्टनर पर अपनी इच्छाएं थोपने या उन पर हावी होने से बचें। अपनों से बात करते समय अच्छे और सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा, वरना रिश्तों में दरार आ सकती है। रिश्तों के साथ हेल्थ को भी मेंटेन रखना आपके लिए चैलेंजिंग रहेगा।

कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है या फिर मौसम की वजह से शारीरिक और मानसिक परेशानी हो सकती है। जॉब करने वाले लोगों को काम की जगह पर लापरवाही से बचना होगा और अपने दुश्मनों से बहुत अलर्ट रहना होगा। अगस्त महीने का आखिरी हफ्ता थोड़ी राहत दे सकता है। अपनों के साथ अच्छा टाइम बिताने के मौके मिलेंगे।

उपाय: हर रविवार को उगते हुए सूर्य को प्रणाम करें और "ॐ घृणि सूर्याय नमः" का जाप करें।

♍🌾 कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए अगस्त का पूरा महीना सुख और गुडलक से भरा रहेगा। अगस्त की शुरुआत थोड़ी बिजी लेकिन फायदेमंद होगी। करियर और बिजनेस के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा अच्छी रहेगी और करियर-बिजनेस में तरक्की और फायदा दिलाएगी।

आपकी इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है और दोस्तों और शुभचिंतकों का साथ और सपोर्ट बना रहेगा। अगस्त के दूसरे हफ्ते में शुभ और धार्मिक कामों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। अपने खास लोगों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के मौके मिलेंगे।

अगर आप विदेश से जुड़ा बिजनेस करते हैं या वहां अपने करियर-बिजनेस के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो आपके लिए अगस्त का महीना बहुत ही शुभ रहने वाला है। इस दिशा में की गई आपकी कोशिशें कामयाब होंगी।

कन्या राशि वालों को अगस्त के चौथे हफ्ते में अपनी हेल्थ और प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा अलर्ट रहना होगा। स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई से भटक सकता है। मैरिड लाइफ में किसी बात को लेकर लाइफ पार्टनर से बहस होने की आशंका बनी रहेगी।

उपाय: हर बुधवार को हरे मूंग का दान करें और मां दुर्गा की पूजा करें।

♎⚖️ तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों के लिए अगस्त का महीना लाइफ में नए मौके और धन लाभ लेकर आने वाला है। इस महीने आपके सोचे हुए काम टाइम पर और मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए दिखेंगे। इससे आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी आएगी और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। आप अपनी समझदारी और अक्ल से करियर-बिजनेस को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

घर और बाहर दोनों जगह शुभचिंतकों और खास लोगों का सपोर्ट मिलेगा। महीने के दूसरे हफ्ते में आप शुभ कामों या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर पैसा खर्च करेंगे। इस दौरान कोई बड़ी विश पूरी होने पर घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आपकी मीठी बातें और अच्छे बिहेवियर के चलते लोगों के बीच आपका अट्रैक्शन बढ़ेगा।

आप घर और बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। महीने के तीसरे हफ्ते में आपको अपनी हेल्थ और प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत होगी। अपने खाने-पीने का ध्यान रखें और हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स को इग्नोर न करें।

हालांकि ये सिचुएशन ज्यादा देर नहीं रहेगी और जल्द ही आप ठीक होकर दोगुनी एनर्जी के साथ अपने सोचे हुए कामों को पूरा करने में जुट जाएंगे। तुला राशि वालों का इस महीने अपने लव पार्टनर के लिए अट्रैक्शन बढ़ेगा। मैरिड लाइफ अच्छी बनी रहेगी।

उपाय: हर शुक्रवार को सफेद मिठाई का भोग लगाएं और लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें।

♏🦂 वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। इस महीने कभी फायदा होगा तो कभी थोड़ी मुश्किल आएगी। महीने की शुरुआत में आपके सोचे हुए काम थोड़ी रुकावटों या भागदौड़ के बाद ही पूरे होंगे। छोटे-छोटे कामों के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत और कोशिश करनी पड़ेगी।

जॉब करने वाले लोगों को अपने सीनियर्स और जूनियर्स से उतना सपोर्ट नहीं मिलेगा जितनी उम्मीद थी। ऐसी सिचुएशन में आपको कोई भी काम अपने दम पर ही करना होगा। किसी के भरोसे अपना काम छोड़ने की गलती बिल्कुल न करें। कुल मिलाकर वृश्चिक राशि वालों को अगस्त के पहले आधे हिस्से में करियर और बिजनेस को लेकर किस्मत और दूसरों के भरोसे रहने की गलती नहीं करनी है।

महीने के बीच में आपको कई तरह की परेशानियों से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन आपको लापरवाह होने से बचना होगा। खासकर अपने घर-परिवार के सदस्यों का खास ध्यान रखना होगा। करियर और बिजनेस के हिसाब से महीने का आखिरी हिस्सा आपके फेवर में रह सकता है।

लव रिलेशन के मामले में भी महीने का दूसरा आधा हिस्सा पहले आधे हिस्से से ज्यादा अच्छा रहेगा। लव पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिताने के मौके मिलेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ जो भी मतभेद थे, वे दूर होंगे। फैमिली के साथ किसी टूरिस्ट या धार्मिक जगह पर जाने का योग बनेगा।

उपाय: हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और गरीबों को गुड़ का दान करें।

♐🏹 धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए अगस्त महीने का पहला आधा हिस्सा शुभ और गुडलक से भरा रहेगा। इसलिए महीने की शुरुआत से ही आपको करियर-बिजनेस में सब कुछ अच्छा दिखेगा। आप काम की जगह पर अपना बेस्ट दे पाएंगे। अगर करियर-बिजनेस को लेकर कहीं कोई मामला अटका हुआ था, तो उसमें आ रही सभी रुकावटें किसी खास इंसान की मदद से दूर हो जाएंगी।

किसी खास काम के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है या कोई बड़ी पोस्ट मिल सकती है। हालांकि, बड़ी पोस्ट के साथ बड़ी जिम्मेदारी निभाने की चुनौती भी आपके सामने रहेगी। स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। बिजनेस में मनचाहा प्रॉफिट होने से फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत होगी।

धनु राशि वालों को महीने के बीच में किसी भी फील्ड से जुड़ा डिसीजन बहुत सोच-समझकर लेना होगा। आपको अपनी जिम्मेदारियों से भागने की बजाय उसे टाइम पर पूरा करने की कोशिश करनी होगी। सोचे हुए काम को अच्छे से करने के लिए घर और बाहर दोनों जगह आपको लोगों के साथ तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत होगी।

महीने के आखिरी हिस्से में आपको सरकारी या डिपार्टमेंट से जुड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और काम का एक्स्ट्रा बोझ रहेगा। लव रिलेशन और मैरिड रिलेशन को अच्छा बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर से बहस करने से बचें।

उपाय: हर गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और केले के पेड़ पर हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं।

 ♑🏔️ मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए अगस्त का महीना नॉर्मल रहेगा। इस महीने आपको आलस और घमंड से बचते हुए अपने काम को टाइम पर करना होगा, नहीं तो काम की जगह पर आपको सीनियर्स के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। महीने की शुरुआत में आपको हेल्थ पर भी खास ध्यान देने की जरूरत होगी, नहीं तो उसकी वजह से आपका करियर और बिजनेस दोनों पर असर पड़ सकता है।

मकर राशि वालों को घर और बाहर दोनों जगह ज्यादा बहस करने से बचना होगा। साथ ही, चुनौतियों के सामने हार मानने की बजाय उन्हें एक्सेप्ट करना होगा। महीने के पहले आधे हिस्से में अपना कॉन्फिडेंस किसी भी कीमत पर कम न होने दें और अपनी एनर्जी, पैसा और टाइम का सही इस्तेमाल करें।

महीने के बीच में आप अपनी बातों और स्किल्स की बदौलत रुके हुए काम पूरे कर सकते हैं। अगर आप बिना शॉर्टकट लिए अपने काम को अच्छे से पूरा करते हैं, तो आपको उम्मीद से ज्यादा सक्सेस और प्रॉफिट मिल सकता है। हालांकि, जोश में आकर होश खोने से भी बचना होगा।

महीने का आखिरी हिस्सा आर्ट, राइटिंग और मीडिया फील्ड से जुड़े लोगों के लिए अच्छा रहेगा। उनकी टैलेंट को पहचान मिलेगी और लव रिलेशन में जल्दबाजी से बचें। इमोशनल होकर कोई डिसीजन लेने की गलती न करें। मैरिड लाइफ में खट्टी-मीठी नोकझोंक के बीच सब कुछ नॉर्मल रहेगा।

उपाय: हर शनिवार को हनुमान मंदिर में दीपक जलाएं और "ॐ हनुमते नमः" का जाप करें।

♒🌊 कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए अगस्त का महीना नॉर्मल रहेगा। हालांकि, महीने की शुरुआत में आपको करियर-बिजनेस में सब कुछ अच्छा दिखेगा। आप अपने दुश्मनों को हराकर हर फील्ड में अच्छा परफॉरमेंस देंगे। शुभचिंतकों की मदद से आप अपने विरोधियों पर जीत हासिल करेंगे।

आपकी ताकत और इज्जत बढ़ेगी। काम की जगह पर लोग आपके डिसीजन और काम को मानेंगे। पोस्ट और इज्जत में बढ़ोतरी होगी। महीने के दूसरे हफ्ते में अचानक लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है।काम को लेकर भागदौड़ रहेगी और घर के मामलों को लेकर मन परेशान रहेगा।

किसी बुजुर्ग की हेल्थ को लेकर हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। महीने के बीच से आपकी सिचुएशन थोड़ी मुश्किल हो सकती है। आपको रूल्स तोड़ने से बचना होगा, नहीं तो प्रॉब्लम हो सकती है। किसी भी चीज के लिए शॉर्टकट न लें, वरना पैसे और इज्जत का नुकसान हो सकता है।

मेहनत से जी न चुराएं और अपने काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें। अगर आप बिजनेस करते हैं, तो गलती से भी रिस्की प्लान्स या बिजनेस में इन्वेस्ट न करें।

पैसों का लेन-देन करते समय अलर्ट रहें और किसी को सोच-समझकर पैसा उधार दें। लव लाइफ और मैरिड लाइफ को अच्छा बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर पर हावी होने की कोशिश न करें, बल्कि उसकी फीलिंग्स को समझने की कोशिश करें।

उपाय: हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और जरूरतमंदों को दान करें।

♓🐟 मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए अगस्त का महीना मिक्स रिजल्ट्स लेकर आएगा। महीने की शुरुआत में आपको किसी भी मौके या इंसान को छोटा समझने की गलती करने से बचना होगा, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। जोश में आकर कोई ऐसी जिम्मेदारी न लें, जिसे निभाने में बाद में आपको प्रॉब्लम हो। मीन राशि के लोगों को अपने खास लोगों के साथ सही तरीके से बात करनी होगी।

साथ ही साथ अपने पैसों को भी मैनेज करके चलना होगा। इस महीने आप उतनी ही चादर फैलाएं जितनी आपकी चादर है, नहीं तो महीने के आखिर तक आपको दूसरों से पैसा उधार लेने की नौबत आ सकती है। मीन राशि वालों को करियर हो या बिजनेस, इस महीने पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा।

इसी तरह नए दोस्तों की वजह से पुराने दोस्तों और शुभचिंतकों को नजरअंदाज करने से भी बचना होगा। आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि सबका साथ जरूरी है, इसलिए आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों के साथ अच्छा तालमेल बिठाकर चलना ठीक रहेगा।

महीने के आखिरी हिस्से में मीन राशि वाले सक्सेस के घमंड में ऐसे शब्द इस्तेमाल न करें, जिससे किसी की फीलिंग्स को चोट पहुंचे। तेजी से आगे बढ़ने के चक्कर में कहीं जरूरी चीजें और प्यारे रिश्ते पीछे न छूट जाएं, इसका आपको ध्यान रखना होगा। मैरिड लाइफ अच्छी बनी रहे, इसके लिए अपनी बिजी लाइफ के बीच अपने लाइफ पार्टनर की खुशियों के लिए टाइम जरूर निकालें।

उपाय: हर गुरुवार को बेसन के लड्डू दान करें और भगवान विष्णु की पूजा करें।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Horoscope राशिफल monthly horoscope August Monthly Horoscope