बाबा बागेश्वर से अब सिखों की सबसे बड़ी संस्था SGPC नाराज, बोली- सिख धर्म के बारे में उनको कुछ पता नहीं

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
बाबा बागेश्वर से अब सिखों की सबसे बड़ी संस्था SGPC नाराज, बोली- सिख धर्म के बारे में उनको कुछ पता नहीं

BHOPAL. हिंदू श्रद्धालुओं में बेहद लोकप्रिय होने के साथ ही अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बाबा बागेश्वर इस बार सिख समुदाय की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था एसजीपीसी यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निशाने पर आ गए हैं। उनके एक बयान पर SGPC ने नाराजगी जताई है और कहा है कि बाबा बागेश्वर को सिख धर्म के बारे में कुछ भी पता नहीं है। बता दें कि बाबा बागेश्वर ने कुछ समय पूर्व सिख धर्म को सनातन धर्म की रक्षा के लिए पैदा होने वाला धर्म बताया था। और सिख धर्म को सनातन की सेना कह दिया था। 



बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब नए विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक कार्यक्रम में सिखों पर टिप्पणी कर दी। जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने आपत्ति जताई है। दरअसल कुछ समय पूर्व पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू बाबा के दरबार में गए थे। वहां पर उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के दौरान बाबा ने सिख धर्म को सनातन की सेना कह दिया। 



यह बोल गए थे पंडित धीरेंद्र शास्त्री 



इस कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जब कश्मीरी पंडितों को मारा जा रहा था, तब सिख धर्म के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर साहब उनकी रक्षा के लिए आगे आए थे। सरदार हमारे सनातन धर्म की सेना हैं। उन्होंने आगे कहा कि पांच प्यारे सनातन धर्म की रक्षा के लिए ही हैं। वहीं सिख जो पगड़ी, कृपाण रखते हैं, वो भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए है। जो भी गलत कहते हैं, उनके मन में मैल है, उनकी बुद्धि को शुद्ध करने की जरूरत है। अगर सनातन धर्म की रक्षा करनी है, तो इस सेना की जरूरत है। 



यह बोला था पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने, VIDEO देखिए




एसजीपीसी की नाराजगी क्यों है



सिख समुदाय की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था एसजीपीसी (SGPC) यानी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कोई भी बयान अपने आप में बेहद महत्तवपूर्ण होता है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर एसजीपीसी के  महासचिव गुरुचरण ग्रेवाल ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कोई भी धार्मिक बयान देने से पहले बागेश्वर बाबा को सिख धर्म के बारे में जान लेना चाहिए। ये बात सही है कि हमारे गुरुओं ने कश्मीरी पंडितों की रक्षा की, लेकिन ये सिर्फ हिंदू धर्म के लिए नहीं है। सिख धर्म जुल्म के खिलाफ लड़ने के लिए बना था। किसी भी धर्म पर जुल्म होगा, तो वो सिख खड़े होंगे। उन्होंने बाबा को पांच प्यारों के बारे में भी पढ़ने की सलाह दी। 


Sikhism Baba Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri एसजीपीसी सिख धर्म बाबा बागेश्वर धाम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंडित धीरेंद्र शास्त्री Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC