मनी प्लांट में इस चीज को डालने से घर में बरसेगा धन, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न, जानिए क्या है वो चीज और किस दिशा में लगाना है पौधा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मनी प्लांट में इस चीज को डालने से घर में बरसेगा धन, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न, जानिए क्या है वो चीज और किस दिशा में लगाना है पौधा

BHOPAL. आपने अक्सर घरों में मनी प्लांट का पौधा जरूर देखा होगा, लोग ये सोचकर इस पौधे को लगाते हैं कि इससे घर में धन की वर्षा होगी, लेकिन क्या आपको पता है मनी प्लांट की तरह एक और पौधा है जो आपकी खाली तिजोरी को धन से भरने में कारगर साबित हो सकता है। 



इस चीज को डालने से खुश होगा मां लक्ष्मी



ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी को दूध और दूध से बनी चीजें बेहद पसंद है। इसलिए मां लक्ष्मी को दूध से बनी चीजें भोग लगाने का विधान है। ऐसे में अगर आप मनी प्लांट में पानी देते समय कुछ बूंदे दूध की डाल देंगे तो किस्मत बदलने में जरा भी देर नहीं लगेगी। साथ ही, मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान हो जाएगी, जिससे छप्पर फाड़ पैसा बरसेगा।



सही दिशा में लगाना है बेहद जरुरी



इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा सही दिशा में लगा हो। वास्तु के अनुसार मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने पर ही शुभ फलदायी होता है। आपको बता दें कि इस पौधे को घर के अग्नेय दिशा में रखना उचित माना जाता है। मान्यता है कि घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। 


मनी प्लांट Vastu Shastra drops of milk in money plant money plant planted in this direction Money plant वास्तु शास्त्र मां लक्ष्मी मनी प्लांट में डाले दूध की बूंदे maa lakshmi इस दिशा में लगाए मनी प्लांट
Advertisment