सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, कमलनाथ भी पहुंचे शिव मंदिर 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, कमलनाथ भी पहुंचे शिव मंदिर 

BHOPAL.राजधानी भोपाल में महाशिवरात्रि पर्व पर आज (18 फरवरी) शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। अल सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। सुबह आठ बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्जना की। सीएम मंदिर में करीब आटा घंटे रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान शिव सब पर कृपा करेंगे, सबका कल्याण ​करेंगे। इस दौरान महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा आदि भी मौजूद थे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में चांदी के रथ पर भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। जिसमें दूल्हा बने भगवान की नंदी पर बैठी चांदी की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। महाशिवरात्रि पर्व के देखते हुए मंदिरों को फुलों और लाइटिंग से सजाया गया है।​





पूर्व सीएम कमलनाथ  भी पहुंचे शिव मंदिर





पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक, पूजन किया और भोलेनाथ से प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।





ये भी पढ़ें...











मां वैष्णोधाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक





प्लेटिनम प्लाजा के पास स्थित मां वैष्णोधाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में सुबह साढ़े 8 बजे से रुद्राभिषेक शुरू हो गया। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया, महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। सुबह भगवान पशुपतिनाथ का वैदिक ब्राह्मणों द्वारा फलों के रस और 21 किलो दूध से रुद्राभिषेक किया गया। यहां पूजन शाम तक चलेगा। यहां पिछले आठ साल से रुद्राभिषेक किया जा रहा है। भगवान पशुपतिनाथ श्रद्धालुओं की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।





शिव मंदिर दुर्गा चौक साई बाबा नगर से निकलेगी बारात





दुर्गा चौक साई बाबा नगर स्थित शिव मंदिर से शाम को बारात निकाली जाएगी। शिव आश्रय सेवार्थ समिति ने बताया कि समिति पिछले नौ साल से शिव बारात का आयोजन कर रही है। अबकी बार भी भव्य तरीके से शिव बारात निकाली जाएगी। शाम 5 बजे शिव बारात प्रारंभ होगी, जो सांई बाबा बोर्ड, 11 नंबर, 11 सौ क्वॉर्टर हनुमान, पूर्व चित्रांश कॉलेज से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। 11 नंबर पर महाआरती और 11 सौ क्वॉर्टर हनुमान मंदिर पर वरमाला का आयोजन होगा। प्लेटिनम प्लाजा के पास स्थित मां वैष्णोधाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में सुबह साढ़े 8 बजे से रुद्राभिषेक शुरू हुआ। इसी तरह दुर्गा चौक साई बाबा नगर स्थित शिव मंदिर से शाम को बारात निकाली जाएगी।





यहां भी निकाली जाएगी बारात





दुर्गाधाम अशोका गार्डन, छोला हनुमान मंदिर, पुलपुख्ता पिपलेश्वर मंदिर यादगार शाहजहांनी पार्क, सिद्धेश्वर शिव मंदिर नेहरू नगर, पशुपतिनाथ मंदिर गोविंदरपुरा, दादाजी धाम पटेल नगर मंदिर में शिव बारात निकाली जाएगी।



महाशिवरात्रि Mahashivratri Mahashivratri CM Shivraj Singh Mahashivratri in Bhopal Badwale Mahadev Shivratri महाशिवत्रि सीएम शिवराज सिंह भोपाल में महाशिवरात्रि बड़वाले महादेव शिवरात्रि