मोटापे को नियंत्रित करना है तो इस ग्रह को करें मजबूत, फिट रखने में निभाते हैं बड़ा रोल, जानें कौन से ही वो ग्रह

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मोटापे को नियंत्रित करना है तो इस ग्रह को करें मजबूत, फिट रखने में निभाते हैं बड़ा रोल, जानें कौन से ही वो ग्रह

BHOPAL. मोटापा आजकल हर वर्ग की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। चाहे बच्चा हो या कोई यूथ, आजकल हर वर्ग इस समस्या से जूझ रहा है। मोटापे को कंट्रोल करने के लिए लोग योग, रनिंग, जॉगिंग, जिम, खाने-पीने में कंट्रोल क्या कुछ नहीं करते हैं। बावजूद कुछ लोगों का मोटापा कम होने का नाम नहीं लेता है। वहीं कुछ लोग बिना हार्डवर्क किए बिना ही बिलकुल स्लिम रहते हैं। क्या आप इसकी वजह जानते है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके मोटापे के लिए आप नहीं बल्कि ग्रह जिम्मेदार होते हैं।



कौन से ग्रह व्यक्ति को करते हैं दुबला



ज्यातिषाचार्यों के मुताबिक शनि मुख्य रूप से व्यक्ति को दुबला पतला बनाता है। इसके अलावा मंगल और सूर्य भी व्यक्ति को दुबला बनाने में मददगार रहता है। वहीं शुक्र या बुध की प्रधानता होने पर व्यक्ति का व्यक्तित्व शानदार हो जाता है। ऐसे लोग न ज्यादा मोटे होते हैं और न ही ज्यादा पतले।



इन राशि के लोग नहीं होते मोटे



अग्नि राशियों के व्यक्ति यानी मेष, सिंह और धनु के लोग आमतौर पर मोटे नहीं होते हैं। इस राशि के लोगों का यदि मोटापा चढ़ता भी है तो वह मध्य आयु के बाद बढ़ता है। चंद्र ग्रह भी मोटापे के लिए एहम भूमिका निभाता है। ये भी एक बहुत ही विशेष कारण है मोटापे के लिए। क्योंकि चन्द्रमा की स्तिथि जल को नियंत्रित करती है हमारे शरीर में जिससे परिणामस्वरूप हमारा पेट बाहर निकलता है और हमारे वजन में तेजी से बढ़ता है। कुंडली में गुरु की स्थिति से ही मोटापा बढ़ता और घटता है। 



ये भी पढ़े...



22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार, घर में इन चीजों के रहने से मां लक्ष्मी होती है रुष्ट, जानें कौन सी है वो वस्तु



ये ग्रह है मोटापे के लिए जिम्मेदार



मुख्य रूप से गुरु ग्रह यानि बृहस्पति को मोटापे के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ये वजन को बढ़ाने में एक एहम भूमिका निभाता है। वह बृहस्पति ग्रह ही है जो हमारे शरीर में फैट यानि मोटापे को बनाए रखता है और हमारे वजन को तेजी से बढ़ाता है। अगर बृहस्पति जन्म कुंडली में शुभ भाव का स्वामी होकर, शुभ भाव में स्थित है, तो मोटापे से जुड़ी चिंताएं बढ़ाता है, लेकिन जन्म कुंडली में गुरु की स्थिति इसके विपरीत होने पर काफी हद तक मोटापा नियंत्रण में रहता है। तो आपका मोटापा काफी हद तक नियंत्रण में रहता है व बढ़ता भी नहीं है।



मोटापे से मुक्ति के लिए करें ये उपाय



दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने या पीतल का छल्ला पहना लाभदायी साबित होगा। बृहस्पति के बिगड़े होने के कारण व्यक्ति का मन खाने की तरफ और बढ़ता है। राहु के कारण व्यक्ति को बाहर का खाने की ज्यादा आदत पड़ती है, व्यक्ति का मन जंक फूड खाने को करता है। एकादशी का उपवास करना भी आपके लिए लाभदायक हो सकता है। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आपको इसमें भी काफी लाभ होगा और आपका मोटापे की स्थिति नियंत्रण में आएगी। तांबे के बर्तन में पानी रखकर पीना शुभ होता है। ऐसे जातक जिनकी कुंडली में मोटापे की समस्या हो रही है उन्हें नींबू और दही का सेवन करना चाहिए। इससे बहुत लाभ होगा और स्थिति कंट्रोल में रहेगी।



ग्रहों के खराब प्रभाव से होती है बीमारियां 



गुरु पर पाप ग्रहों के प्रभाव से व्‍यक्ति को बीमारियां होती हैं, जो मोटापे से संबंधित होती हैं। इसके अलावा लग्न के आस-पास गुरु का होना अनुवांशिक कारणों से मोटापा बढ़ता है। मोटापे का संबंध ही गुरु ग्रह से होता है। नियमित रूप से गुरु यंत्र की पूजा करना आपके लिए लाभदायक रहता है। 

बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पीला या सफेद पुखराज को सोने की अंगूठी में बनवाकर धारण करने से लाभ होगा। रोजाना सुबह सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। इसमें रोली जरुर मिलाएं, इससे भी मोटापे की स्थिति नियंत्रण में रहती है व लाभ होगा। 


MP News एमपी न्यूज health astro obesity control planet guru planet planet news स्वास्थ्य ज्योतिष मोटापा नियंत्रण ग्रह गुरु ग्रह ग्रह न्यूज