BHOPAL. बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी द्वारा भोपाल के टीटी नगर स्थित दशहरा मैदान में 2 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन लोकप्रिय कथावाचक श्री देवकीनंदन ठाकुर करेंगे। यह आयोजन 8 अप्रैल तक चलेगा। मंगलवार, 28 मार्च को होटल अतिशय में मीडिया से बातचीत में राहुल कोठारी ने इसकी जानकारी दी।
4 एकड़ का डोम, 40 हज़ार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था
बीजेपी प्रदेश मंत्री कोठारी ने बताया कि इस आयोजन कि सभी तैयारियां पूरे उत्साह से चल रही हैं। दशहरा मैदान में 4 एकड़ के डोम में करीब 40,000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। कथा का आयोजन रोज दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें ..
कथा स्थल पर भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म
सात दिनों के इस आयोजन के दौरान श्री देवकीनंदन ठाकुर, गुफा मंदिर एवं खेड़ापति हनुमान भी जाएंगे। साथ ही 3 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाली महावीर जयंती और 6 अप्रैल को हनुमान जयंती समारोह में भी शिरकत करेंगे। कथा स्थल, दशहरा मैदान पर श्री राम मंदिर कि विशाल प्रतिकृति भी बनाई जा रही है। आयोजन स्थल पर आने वाली महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार की योजना- लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरे जाने के लिए व्यवस्था भी की जा रही है।