दिवाली में मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए कई तरह के उपाय शास्त्र में बताए गए हैं। ऐसी ही कुछ चीजें होती हैं, जिन्हें मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाए तो मां की असीम कृपा प्राप्त हो जाती है तो आइए हम आज आपको बताते हैं मां लक्ष्मी को कौनसी चीज सबसे ज्यादा प्रिय है।
मां लक्ष्मी को क्या है प्रिय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने वाली वस्तु कमल गट्टा है। मान्यता है कि कमल का फूल या कमल गट्टा Maa Lakshmi की सबसे प्रिय वस्तु है। आइए अब आपको बताते हैं मां लक्ष्मी को कमल का फूल क्यों प्रिय हैं।
अगर दिवाली को मनाना चाहते हैं शुभ ज़रूर करें ये काम...होंगी मां लक्ष्मी खुश
मां लक्ष्मी और कमल के बीच संबंध
महाभारत की कथा के अनुसार, कमल का पुष्प भगवान विष्णु के सिर से प्रकट हुआ था और मान्यता है कि Maa Lakshmi का जन्म कमल के पुष्प से हुआ है। महाभारत की कथा के अनुसार, जब Maa Lakshmi प्रकट हुई थीं तब वह सफेद कमल के पुष्प पर विराजमान थीं। कहा जाता है कि भगवान विष्णु के सिर से निकलने के कारण Maa Lakshmi को कमल का पुष्प अति प्रिय है। इसलिए जब भी Maa Lakshmi की पूजा की जाती है, तो उस समय कमल का पुष्प अर्पित किया जाता है।
Diwali Special | ध्यान रखें, इन प्रतीकों के बिना अधूरा है मां लक्ष्मी का पूजन
किसे कहते हैं कमल गट्टा
आइए अब कमल गट्टा के बारे में जानते हैं। दरअसल, कमल के फूल सूखने के बाद जो बीज निकलता है, उसे ही कमल गट्टा कहा जाता है। कमल गट्टा दुकानों पर आसानी से मिल जाता है। कहा जाता है कि कमल गट्टा कमल के फुल से निकलने की वजह से Maa Lakshmi को कमल गट्टे बेहद प्रिय माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक को दिवाली के दिन कमल का फूल नहीं मिल रहा है, तो वह कमल गट्टा यानी कमल के फूल के बीजों को पानी से साफ करके Maa Lakshmi पर अर्पित करें और Maa Lakshmi के मंत्र को 108 बार जाप करें और अर्पित करें। मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक