/sootr/media/media_files/2025/04/12/O7buau4F7KNX61eN2jPj.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/04/12/FpjRkWK17aEmav4mEg8p.jpg)
हनुमान जयंती
मध्यप्रदेश में हनुमान जयंती के अवसर पर कई हनुमान मंदिरों में विशेष श्रृंगार और आयोजन किए गए हैं। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं को चमत्कारी हनुमान धामों के दर्शन का अवसर मिल रहा है, जहां अद्भुत और दिव्य श्रृंगार किया गया है।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/QnS9p5wI6CnylNiEvwAK.jpg)
धार्मिक महत्व
इन अद्भुत और चमत्कारी हनुमान मंदिरों की विशेषता न केवल धार्मिक महत्व है, बल्कि इनसे जुड़ी पौराणिक कथाएं और चमत्कारी घटनाएं श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/bmuR93v92Zt7WiUkjiJb.jpg)
जामसांवली हनुमान धाम (छिंदवाड़ा)
जामसांवली हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में स्थित है, जहां हनुमान जी की 15 फीट लंबी मूर्ति शयन मुद्रा में विराजमान हैं। यहां की विशेषता यह है कि मूर्ति की नाभि से जलधारा निरंतर बहती रहती है और इसे चर्मरोगों से मुक्ति का प्रतीक माना जाता है। इस मंदिर का इतिहास 100 साल से भी पुराना है।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/U6jx2PvJuN6fhqGXZM1n.jpg)
हड्डी जोड़ने वाले हनुमान (कटनी)
कटनी जिले के मोहास गांव में स्थित हनुमान मंदिर को हड्डी जोड़ने वाले हनुमान धाम के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में हड्डी जोड़ने के लिए एक जड़ी का प्रयोग किया जाता है, जो नि:शुल्क दी जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/BDD0wNggpfcDyWOYXo3I.jpg)
सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान (शाजापुर)
शाजापुर जिले के बोलाई गांव में स्थित सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर 600 साल पुराना है और यह अपने चमत्कारी गुणों के लिए प्रसिद्ध है। यहां हनुमान जी और गणेश जी की एक ही मूर्ति में पूजा होती है। कहा जाता है कि इस मंदिर में आने वाले लोगों को उनके भविष्य के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/gl7fU58k8ZLehVf916gZ.jpg)
उल्टे हनुमान (इंदौर)
इंदौर से करीब 30 किमी दूर सांवेर गांव में हनुमान जी की उल्टी प्रतिमा स्थित है। यह प्रतिमा पूरी दुनिया में अपनी तरह की एकमात्र उल्टी हनुमान प्रतिमा मानी जाती है। इसके पीछे एक पौराणिक कथा है, जिसमें हनुमान जी ने पाताल लोक से भगवान राम और लक्ष्मण को मुक्त कराया था। इस घटना के कारण हनुमान जी की मूर्ति उल्टी स्थित है।
/sootr/media/media_files/2025/04/12/IaU68VEZxXY9jkW8xVYH.jpg)
छींद वाले हनुमान (रायसेन)
रायसेन जिले के बरेली तहसील के छींद गांव में स्थित हनुमान मंदिर को 'रोगों से बचाने वाले हनुमान' के नाम से जाना जाता है। मंदिर में हनुमान जी की दक्षिणमुखी प्रतिमा है, जिसे स्वयंभू माना जाता है। यह मंदिर 200 साल पुराना है और यहां की ख्याति प्रदेशभर में फैली हुई है।