सावन में हरियाली तीज: कल है हरियाली तीज, जानें इस व्रत का महत्व और पूजन विधि

author-image
एडिट
New Update


सावन में हरियाली तीज: कल है हरियाली तीज, जानें इस व्रत का महत्व और पूजन विधि

हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। यह व्रत मुख्यत: नाग पंचमी से दो दिन पहले आता है। सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए और कुंवारी लड़कियां अपने मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का व्रत रखती हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि को ही भगवान शिव और माता पार्वती का दोबारा मिलन हुआ था, इसलिए हरियाली तीज का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती की आराधना भगवान शिव और गणेश के साथ करती हैं। इस दिन महिलाएं विशेष तौर पर हरी साड़ी, हरे रंग की चूड़ी और सोलह श्रृंगार करती हैं। हरियाली तीज के दिन झूले झूलने का भी महत्व है।

11 अगस्त को हरियाली तीज

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 10 अगस्त दिन मंगलवार को शाम 07 बजकर 35 मिनट पर शुरु होगी और इस तिथि का समापन 11 अगस्त दिन बुधवार को होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार व्रत के लिए उदया तिथि 11 अगस्त को है तो इस साल यानी 2021 में हरियाली तीज 11 अगस्त है। इस दिन माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी पूजा की जाती है।

शिव योग में तीज

इस साल हरियाली तीज शिव योग में पड़ रही है। इस योग को ज्यादात्तर कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। हरियाली तीज के दिन 11 अगस्त को शिव योग शाम 07 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इसके बाद से सिद्ध योग शुरु हो जाएगा।

कल है हरियाली तीज