ज्येष्ठ माह में पड़ेंगे 4 बुढ़वा मंगल, हनुमान जी की कृपा पाने करें ऐसे पूजा, आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मिलेगी मुक्ति

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
ज्येष्ठ माह में पड़ेंगे 4 बुढ़वा मंगल, हनुमान जी की कृपा पाने करें ऐसे पूजा, आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मिलेगी मुक्ति

BHOPAL. हिंदू धर्म में बड़ा मंगलवार का विशेष महत्व है। यह ज्येष्ठ माह में पड़ता है। बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। मध्य प्रदेश में बड़ा मंगल बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। बुढ़वा मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है, लेकिन साल में 4 ऐसे मंगलवार हैं जो बजरंगबली को प्रसन्न के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इन्हें बड़ा मंगल कहा जाता है। बड़ा मंगल के दिन हनुमानजी के वृद्धि स्वरुप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी सच्चे मन से पूजा करने वालों को हर संकट से छुटकारा मिलता है, स्वंय हनुमान उसकी रक्षा करते हैं। आइए जानते हैं साल 2023 में बड़ा मंगल की डेट, मुहूर्त और महत्व-



बड़ा मंगल 2023 डेट



ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल -  09 मई 2023



ज्येष्ठ का दूसरा बड़ा मंगल -  16 मई 2023



ज्येष्ठ का तीसरा बड़ा मंगल - 23 मई 2023



ज्येष्ठ का चौथा बड़ा मंगल - 30 मई 2023



बुढ़वा मंगलवार को पूजा करने का महत्व



ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल का संबंध महाभारत और रामायण से जुड़ा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाने, दान पुण्य करने से हर तरह की बाधा दूर हो जाती है। हनुमान जी को चिरंजीवी कहा जाता है, बड़ा मंगल के दिन भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ उन्हें याद करता है तो वे उसे बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए इस दिन संकटमोचन की व्रत-पूजा अचूक मानी गई है।



ये भी पढ़ें...



शुक्र 2 मई से मिथुन राशि में करने जा रहे हैं गोचर, इन 5 राशि पर शुक्रदेव होंगे मेहरबान, जानिए कौन सी है वो लकी राशि



क्यों कहते हैं इसे बुढ़वा मंगल?



पुराणों के अनुसार महाभारत काल में जब भीम को अपने बल का घमंड हो गया था तो ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बजरंगी ने बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के अभिमान को दूर किया था, तभी से इसे मंगल को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा। ऐसी मान्यता है कि इसी माह में मंगलवार को वन में विचरण करते हुए श्रीराम जी से हनुमान जी का मिलन विप्र रूप में हुआ था।



बड़ा मंगल पूजा विधि



ज्येष्ठ माह के चारों मंगलवार को सुबह स्नान करके हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। प्रतिमा के सामने लाल फूल चढ़ाकर, रोली चंदन का टीका लगाकर, सच्चे मन से हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ। बड़ा मंगलवार के व्रत में सायंकाल भोजन का प्रावधान है इस दिन मीठा भोजन करना चाहिए।



इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


MP News एमपी न्यूज old mangals jyeshtha mangal jyeshtha mangal 2023 hanuman worship बुढ़वा मंगल ज्येष्ठ मंगल ज्येष्ठ मंगल 2023 हनुमान की पूजा