काल भैरव जयंती 2024: गंभीर बीमारियों से मिलेगी मुक्ति कर लें यह काम

काल भैरव का अर्थ है भय का हरण करने वाले देवता। काल भैरव की पूजा अर्चना करने से बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है एवं अनेक प्रकार की गंभीर से गंभीर प्राणघातक बीमारियों से जातक को मुक्ति मिलने के साथ सभी तरह के बिगड़े हुए कार्यों में भी सफलता मिल जाती है।

Advertisment
author-image
Shyam Kishor Suryawanshi
New Update
Kaal Bhairav ​​Jayanti 2024 Do this work to get rid of serious diseases
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

2024 काल भैरव जयंतीः गंभीर से गंभीर बीमारियों से मिलेगी मुक्ति बन जाएंगे सारे बिगड़े हुए काम इन चीजों का करें दान। प्रत्येक वर्ष अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है, इसी दिन भगवान शंकर के अंश से बाबा काल भैरव प्रकट हुए थे, काल भैरव का अर्थ है भय का हरण करने वाले देवता।

धार्मिक मान्यता के अनुसार काल भैरव की पूजा अर्चना करने से बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है एवं अनेक प्रकार की गंभीर से गंभीर प्राणघातक बीमारियों से जातक को मुक्ति मिलने के साथ सभी तरह के बिगड़े हुए कार्यों में भी सफलता मिल जाती है। भगवान कालभैरव की जयंती यानी की कालाष्टमी के दिन नीचे बताएं गए इन पदार्थों का दान करने से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं भगवान काल भैरव। 

काल भैरव जयंती पूजा

वैदिक धार्मिक पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष माह में अर्थात अगहन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काल भैरव जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष 2024 में काल भैरव जयंती 22 एवं 23 नवंबर दो दिन की जाएगी बाबा काल भैरव देव की पूजा उपासना। 

इन चीजों का करें दान काल भैरव जयंती के दिन

  • काल भैरव जयंती अर्थात कालाष्टमी के दिन भगवान काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए सर्वप्रथम काले तिल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है, काले तिल का दान करने से व्यक्ति के जीवन में हुए ज्ञात अज्ञात सभी तरह के पाप कर्मों का दुश्फल नष्ट हो जाता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे इस दिन फलों का दान करना चाहिए जिससे उसे शीघ्र उत्तम आरोग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में जो बीमारी चल रही है उससे मुक्ति मिल जाती है।
  • अगर आपको ज्ञात-अज्ञात शत्रु बाधा बार-बार सताती है तो कालाष्टमी के दिन लोहे की वस्तुओं का दान करें जैसे कि लोहे की किल, लोहे की चम्मच आदि लोहे के पदार्थों का दान करने से शत्रुओं से काल भैरव बाबा हमेशा रक्षा करते हैं।
  • अगर अनेक प्रयासों के बाद भी आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई सफलता नहीं मिल पा रही है तो काल भैरव जयंती के दिन बाबा काल भैरव के निमित्त काले चने का दान करने से व्यक्ति को धन का लाभ होता है और जीवन में सफलता मिलना आरंभ हो जाती है, नए-नए रास्ते खुलने लगते हैं।
  • अगर जीवन में दरिद्रता है या धन की कमी है तो काल भैरव जयंती के दिन व्यक्ति को नमक का दान या तो तेल का दान करना चाहिए जिससे धन की समस्या दूर हो जाती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

काल भैरव की पूजा काल भैरव को दान गंभीर बीमारियों से मुक्ति कैसे पाए काल भैरव मंदिर उज्जैन काल भैरव मंदिर भगवान चंद्रमौलि शिवजी धर्म-ज्योतिष नित्य पूजा पाठ बुरी शक्तियों से छुटकारा बाबा काल भैरव