रेत में दफन मंदिर: आंध्रप्रदेश के एक गांव में 200 साल पुराना मंदिर मिला लॉकडाउन में मिला

author-image
एडिट
New Update
रेत में दफन मंदिर: आंध्रप्रदेश के एक गांव में 200 साल पुराना मंदिर मिला लॉकडाउन में मिला

आंध्रप्रदेश के पेरुमाल्लापाडु गांव में 200 साल पुराना मंदिर मिला है। यह मंदिर पिछले साल लॉकडाउन के दौरान खोजा गया था। गांव के लोगों खुदाई शुरू कि तब उन्हें मंदिर के अवशेष मिले थे। ज्यादा देर तक खोदने के बाद इस मंदिर की पहचान हुई। जब गांव वालों का पता चला तो बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आने लगे है। इसे नागेश्वरस्वामी मंदिर है।

ईष्ट देवता को मानते है

पेरुमाल्लापाडु गांव के युवाओं ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस इलाके में खुदाई की थी। गांव के लोग इन्हें अपना ईष्ट देवता मानते हैं। इसी दौरान इन लोगों को ये मेंदिर मिला। यह मंदिर सात या आठ दशक से रेत के अंदर दफन था। नदी किनारे बने टीले से रेत की खुदाई चल रही थी कि तभी वहां लोग मौजूद लोग हैरान हो गए।

Village Temple Andhra Pradesh 7 th century