प्राचीन शिवलिंग पर चुपके से चढ़ा दें यह चीज, मुट्ठी में होगी दुनिया

दिव्य ज्योर्तिलिंग की उत्पत्ति शिव चतुर्दशी तिथि के दिन ही हुई थी। अगर कोई अति प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग पर इस चीज से अभिषेक करता है तो ऐसा करते ही दुनिया होगी उसकी मुट्ठी में, मिलेगा मनोकामना पूर्ति का वरदान।

Advertisment
author-image
Shyam Kishor Suryawanshi
New Update
Offer this thing secretly on the ancient Shivalinga, the world will be in your hands
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सनातन धर्म ग्रंथों के अनुसार अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिव चतुर्दशी (शिवरात्रि) के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों में इस तिथि का स्वामी भगवान शिव को बताया गया है। पौराणिक कथाओं में उल्लेख आता हैं कि दिव्य ज्योर्तिलिंग की उत्पत्ति भी शिव चतुर्दशी तिथि के दिन ही हुई थी। अगर आपके आसपास कोई ऐसा शिव मंदिर है जिसमें अति प्राचीन शिवलिंग स्थापित है, तो इस दिन प्राचीन शिवलिंग का इस चीज से अभिषेक करते ही दुनिया होगी आपकी मुट्ठी में, मिलेगा मनोकामना पूर्ति का वरदान।

शिव चतुर्दशी पूजा

शिव चतुर्दशी तिथि के दिन विधिपूर्वक व्रत रखकर शिवजी का पूजन, शिव कथा, शिव स्तोत्रों का पाठ एवं शिव पंचाक्षरी मंत्र- "उँ नम: शिवाय" का जप करने और रात्रि जागरण करने से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। व्रत करने से व्यक्ति काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि के बंधन से मुक्त होता है। शिव चतुर्दशी व्रत में शिव के साथ माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और शिवगणों की पूजा की जाती है।

मनोकामना पूर्ति के लिए इस चीज से करें अभिषेक

शिव चतुर्दशी तिथि के दिन किसी प्राचीन शिवलिंग पर जल मिश्रित दूध से अभिषेक करने पर भगवान शिव हर तरह की मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद देते हैं। अभिषेक के बाद बेलपत्र, समीपत्र, कुशा, दूब, भांग, धतूरा एवं श्रीफल आदि से भगवान भोलेनाथ का पूजन करें। शिव चतुर्दशी के दिन निराहार व्रत रहकर शिवाभिषेक करने से अथाह धन वैभव की प्राप्ति होती है। शिव चतुर्दशी का व्रत करने वाले लोगों को जीवन के सम्पूर्ण सुखों का भोग प्राप्त होता है। व्रत से व्यक्ति दीर्घायु, ऐश्वर्य, आरोग्य, संतान एवं विद्या आदि प्राप्त कर अंत में शिवलोक का अधिकारी भी बन जाता है।

मनोकामना पूर्ति मंत्र

ऊंँ त्र्यम्बकाय नमस्तुभ्यं महेश्र्वरमत: परमनमस्तेअस्तु महादेवस्थाणवे च ततछ परमू, नमः पशुपते नाथ नमस्ते शम्भवे नमः, नमस्ते परमानन्द नणः सोमार्धधारिणे नमो भीमाय चोग्राय त्वामहं शरणं गतः।।

शिव चतुर्दशी तिथि के दिन मध्य रात्रि में इस मंत्र का जप करने से भगवान शंकर हो जाते हैं अति प्रसन्न, करते हर मनोकामना पूरी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सनातन धर्म धर्म भगवान भोलेनाथ प्राचीन शिव मंदिर प्राचीन मंदिर शिवलिंग पर पानी की बूंदे टपकती है कैसे करें शिवलिंग की स्थापना शिवलिंग पर नाग शिवपूजा प्राचीन मूर्तियां भगवान शिव का पूजन