नरसिंहपुर में श्री रामलला सरकार का सत्संग 15 अप्रैल को, दादा महाराज परिसर में होगा कार्यक्रम, सीता-राम के जयकारों से गूंजेगा परिसर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में श्री रामलला सरकार का सत्संग 15 अप्रैल को, दादा महाराज परिसर में होगा कार्यक्रम, सीता-राम के जयकारों से गूंजेगा परिसर

NARSINGHPUR. श्री रामलला सरकार में शनिवार, 15 अप्रैल को एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया जाएगा। यह सत्संग दादा महाराज परिसर में दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होगा। प्रवचन के दौरान राम कथा और सीता-राम के जयकारों से परिसर गूंजेगा। आयोजन से एक दिन पहले श्री रामलला सरकार का आगमन होगा। बता दें कि श्री रामलला सरकार बीएचयू से म्यूजिक में एमए हैं। वे खुद हारमोनियम बजाते हुए गायन भी बहुत अच्छा करते हैं।



सरल और सहज भाव से प्रवचन सुनाते हैं श्री रामलला सरकार



श्री रामलला सरकार सरल और सहज भाव से भगवान राम की कथा और प्रवचनों को श्रद्धालुओं को सुनाते है। इसलिए वह भक्तों के अत्यंत प्रिय हैं। उनकी विशेषता जटिल मानवीय समस्याओं को सहजता से समझाना और हल करना है। उनके इन्हीं गुणों की वजह से वे श्रोताओं और भक्तों में अत्यंत लोकप्रिय हैं। 



आयोजन में 4 से 5 हजार श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद



आयोजनकर्ताओं का कहना है कि श्री रामलला सरकार की लोकप्रियता भक्तों में आत्यधिक है। इसलिए कार्यक्रम में 4 से 5 हजार तक श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसी आधार पर आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। 



मन की बात सटीकता से बताने में महारत 



सरकार लोगों के मन की बात पूरी सटीकता से बता देते हैं। उनकी इस विशेषता को कई बार भक्तों ने देखा है, जो उनके प्रति लोगों की श्रद्धा को बढ़ा देता है। 15 अप्रैल के आयोजन में वे भक्तों की समस्या का समाधान अपनी चिरपरिचित शैली में करेंगे। 


MP News एमपी न्यूज Shri Ramlala Sarkar One Day Satsang Dada Maharaj Complex Sita-Ram Ke Jaikare श्री रामलला सरकार एक दिवसीय सत्संग दादा महाराज परिसर सीता-राम के जयकारे