BHOPAL. धन के बिना जीवनयापन करना दूभर है। यदि आपकी कुंडली में धनकारक योग हैं तो योगकारक ग्रहों की दशान्तर्दशाओं में धन की प्राप्ति कराते हैं। आज के समय में हर कोई जीवन में सफलता और धन की कामना करता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की युति से कई शुभ योग बनते हैं। इनमें से एक योग धन की प्राप्ति कराता है जिसे वैदिक ज्योतिष में धन योग के रूप में जाना जाता है। हर राशि के लोगों के जीवन को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करता है। हालांकि धन योग से तीन राशि के जातकों को जबरदस्त लाभ होगा। जो साल के अंत तक बना रहेगा। जानिए कौन सी है वो तीन लकी राशि।
वृषभ राशि
वृषभ राशि को धन राज योग से बहुत लाभ हुआ है और आपका अच्छा समय शुरू हो गया है, क्योंकि आपकी कुंडली का स्वामी दशम भाव में है। साथ ही 6 अप्रैल को शुक्र ने लग्न भाव में प्रवेश किया और आपकी कुंडली में अब मालव्य और लक्ष्मी योग बन रहे हैं। इस दौरान आपकी आय में काफी वृद्धि हुई है। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं। जो लोग एक्टिव रूप से काम की तलाश में हैं उन्हें रोजगार में भाग्य मिल रहा है।
ये भी पढ़े...
मकर राशि
शुक्र द्वारा विकसित यह धन राज योग मकर राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुआ है। 6 अप्रैल को शुक्र का भाग्य भाव में आना शुभ माना जा रहा है। इस दौरान आपको काम में तरक्की मिलने के योग बने हैं। खासतौर पर व्यापारियों के लिए इस दौरान अत्यधिक लाभ के योग हैं। वहीं, दूसरी ओर शनि धन, वाणी, संपत्ति या आपकी दृष्टिगोचर कुंडली के भाव में है। इन जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। इस अवधि के दौरान अविवाहित जातकों को अच्छा मैच मिल सकता है। हालांकि इस दौरान माता के सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ राशि
शुक्र ने इस धन राज योग का निर्माण किया है और यह आपकी कुंडली के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुआ है। शुक्र, जो आपकी कुंडली के चौथे भाव में है, ज्योतिष में भाग्य का स्वामी है। इस समय आपके पास धन आगमन के नए मार्ग उपस्थित हो सकते हैं और आप अज्ञात स्रोतों से धन प्राप्त कर सकते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी। इससे कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आपकी छिपी हुई प्रतिभा दूसरों के सामने आएगी। इस दौरान आप विदेश यात्रा की भी प्लानिंग कर सकते हैं। हालांकि अपने स्वास्थ का ध्यान रखें।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।