सोमवार से शुरू और सोमवार पर ही खत्म होगा सावन , सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी पवित्र महीने की शुरुआत

इस बार सोमवार से शुरू होगा सावन ( Sawan 2024 ) और सोमवार को ही खत्म भी होगा। जानकारी के मुताबिक 72 वर्ष बाद ऐसा अद्भुत संयोग बना है। आपको बता दें कि अद्भुत संयोग. सर्वार्थ सिद्धि, प्रीति योग और आयुष्मान योग में होगी सावन की शुरुआत।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
ety4r6
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सावन माह भगवान भोलेनाथ का प्रिय मास है। आपको बता दें कि इस बार सावन माह 22 जुलाई से शुरू होने वाला है। इसी के साथ शिवालयों में भी सावन उत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार सावन की खास बात क्या हैदरअसल इस बार सावन माह का शुभारंभ बाबा भोलेनाथ का शुभ दिवस सोमवारी पूजा से होने वाला है और इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। जानकारी के मुताबिक 72 वर्ष बाद ऐसा अद्भुत संयोग बना है।  

 इस बार कितने हैं सोमवार

जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष अधिक मास होने की वजह से सावन तकरीबन दो माह का रहा। तब सावन के आठ सोमवार आए थेलेकिन इस बार कुल पांच सोमवार हैं।

आपको बता दें कि सावन माह के कृष्ण पक्ष की तिथि 21 जुलाई को दोपहर 03:46 बजे शुरू होगीलेकिन उदया तिथि को देखते हुए 22 जुलाई से सावन की शुरुआत मानी जाएगी। 

जानें सावन सोमवार की तारीखें

  • पहला सोमवार - 22 जुलाई
  • दूसरा सोमवार - 29 जुलाई
  • तीसरा सोमवार - 05 अगस्त
  • चौथा सोमवार - 12 अगस्त
  • पांचवां सोमवार - 19 अगस्त

पूजा-विधि

  • सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
  • घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
  • शिवलिंग में गंगाजल और दूध चढ़ाएं।
  • भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें।
  • भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें।
  • भगवान शिव की आरती करें और भोग लगाएं। इसी के साथ इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। 
  • भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Lord Shiva सावन माह Sawan सावन माह sawan mahina