उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए रहेंगे खास इंतजाम, बगैर मोबाइल ​मिलेगी एंट्री, जानिए और क्या हैं खास इंतजाम

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए रहेंगे खास इंतजाम, बगैर मोबाइल ​मिलेगी एंट्री, जानिए और क्या हैं खास इंतजाम

UJJAIN. उज्जैन के महाकाल मंदिर पर इस बार महाशिवरात्रि पर रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसे लेकर मंदिर समिति भी व्यापक पैमाने पर तैयारियों में लगी है। जिला प्रशासन ने भी भक्तों की संख्या का अनुमान लगाकर अलग से खास इंतजाम किए हैं। पार्किंग और पीने के पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। मोबाइल यूजर्स भक्तों को मोबाइल के बिना ही मंदिर परिसर में प्रवेश मिल सकेगा। व्यवस्थाओं को समझने के लिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए एक बुकलेट भी जारी की है।



श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड तोड़ संख्या में आने की उम्मीद



महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी ने बताया कि इस बार महाकाल लोक निर्माण के बाद महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के रिकॉर्ड तोड़ संख्या में आने की उम्मीद है। इसी के चलते स्थानीय जिला प्रशासन, पुलिस विभाग के साथ मिलकर महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर, देवास की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की कारें शहर के बाहर पार्किंग स्थल पर पार्क करवाई जाएगी।



ई-रिक्शा की सुविधा रहेगी



इसके अलावा आगर, नागदा, बड़नगर और मक्सी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी शहर के बाहर अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पुलिस द्वारा बैरिकेड्स के माध्यम से गाड़ियों को रोककर पार्क करवाया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।



ये भी पढ़े...






50 मिनट में कराए जाएंगे दर्शन



महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताा कि महाशिवरात्रि पर्व पर लगातार दर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा। शिव भक्तों को 50 मिनट के भीतर दर्शन कराने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। महाकालेश्वर मंदिर में पहले 4 बैरिकेड्स से श्रद्धालुओं की भीड़ को दर्शन कराए जाते रहे है। इस बार 8 बैरिकेड के माध्यम से श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था रहेगी। संभावना है कि 50 मिनट के भीतर दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को निर्गम द्वार से बाहर कर दिया जाएगा।



श्रद्धालु मोबाइल के साथ नहीं कर सकेंगे प्रवेश



महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मोबाइल के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में स्पष्ट रूप से निर्देश हैं कि बिना मोबाइल के ही भक्तों परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे अपने मोबाइल हिफाजत से रखने के बाद ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें। अगर श्रद्धालु होटल में ठहरे हैं तो अपने मोबाइल को होटल में भी रख सकते हैं।


महाकाल मंदिर महाशिवरात्रि महाकालेश्वर महाशिवरात्रि उज्जैन महाकाल मंदिर उज्जैन महाशिवरात्रि Mahakal Temple Mahashivaratri Mahakaleshwar Mahashivaratri Ujjain Mahakal Temple Ujjain Mahashivaratri
Advertisment