/sootr/media/post_banners/6eb7f360ea4b53829e0a3fbb0ceabd3b2235b606a3fd2584a206ecb13aee75e3.png)
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। काफी लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और कुछ लोग सोमवार के दिन भगवान के लिए व्रत भी करते हैं। सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भगवान शिव जल्द ही खुश होते हैं और राह में आने वाली हर बाधाएं भी दूर होती हैं।
क्यों करते हैं सोमवार व्रत
सोमवार के दिन को लेकर यह मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उसे भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी भी दूर होगी। जीवन में अगर कोई विवाह संबंधी परेशानी है तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलेगा।
सोमवार के दिन क्या-क्या करें?
सोमवार के दिन स्नान करने के बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सोमवार के दिन शिव की पूजा में बेलपत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल चढ़ाएं। इससे भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न होंगे। सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह संबंधित सभी दिक्कतें दूर होती है। सोमवार की पूजा हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करें।