पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को बताया दारूखोर, कांग्रेस बोली-धिक्कार है!

author-image
Harmeet
New Update

कैसी-कैसी नौटंकिया हो रहीं हैं। दारूखोरों के पैर धोए जा रहे हैं। उन्हें लाखों रुपए दिए जा रहे हैं।  ये ट्वीट बीजेपी की पूर्व मंत्री कुसुम महदेले का है। सीधी पेशाब कांड को लेकर उन्होंने अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। ये ट्वीट उन्होंने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत को मुआवजा देने और सीएम शिवराज के पैर धुलाने को लेकर कहा है। जैसे ही कुसुम महदेले का ये ट्वीट सामने आया, कांग्रेस ने इसे हाथों हाथ लिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कुसुम महदेले पर निशाना साधते हुए लिखा-आदिवासियों के प्रति इतनी गंदी सोच। कल सुदामा बता रहे थे आज दारुखोर बता रहे हैं। पहाड़ से जघन्य कृत्य के लिये दिये गए राई बराबर मुआवज़े पर छाती कूट रहे हैं। पहले सिर पर पेशाब करते हैं फिर शब्दों से ज़लील करते हैं। धिक्कार है ऐसी बीजेपी पर... हालांकि विवाद बढ़ने पर कुसुम महदेले ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन अब उनके ट्वीट के ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।   

Advertisment