सेंट टेरेसा जमीन घोटाले को लेकर Dhar में ED का छापा, 250 करोड़ से जुड़ा है मामला

author-image
Harmeet
New Update

सेंट टेरेसा जमीन घोटाले को लेकर आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने धार में कई ठिकानों पर छापे मारे। दरअसल इस घोटाले में 250 करोड़ की कीमती जमीन को शहर के रसूखदारों ने अपनी बताकर बेच डालने का मामला सामने आया था। जबकि यह जमीन धार महाराज से स्वास्थ्य कामों के लिए दान में मिली थी। 250 करोड़ के दान की जमीन घोटाले के मास्टरमाइंड सुधीर दास, उसकी पत्नी और कई आरोपी फरार चल रहे है। ईडी की टीम सुधीर दास, सुधीर जैन, सिद्धार्थ जैन के निवास और सेंट टेरेसा परिसर पहुंची है। सेंट टेरेसा जमीन घोटाले को एक साल से अधिक हो चुका है। इस मामले में पुलिस द्वारा 50 से अधिक आरोपी बनाए गए थे। मामले में कई महिलाएं जेल भी गई। इस पूरे जमीन घोटाले मे तहसीलदार विनोद राठौर ने एफआईआर कराई थी।