CBSE टर्म-1 एग्जाम: बोर्ड ने जारी किए सख्ती बरतने के ये निर्देश, स्टूडेंट्स जरूर पढ़ें

author-image
एडिट
New Update
CBSE टर्म-1 एग्जाम: बोर्ड ने जारी किए सख्ती बरतने के ये निर्देश, स्टूडेंट्स जरूर पढ़ें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की बारहवीं की टर्म-I एग्जाम 30 दिसंबर तक होंगे। ऐसे में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर बारहवीं की फिलहाल बची हुई परीक्षाओं के दौरान सख्ती बरतने का निर्देश जारी किया है जिसके लिए बोर्ड ने कुछ नियम भी जारी किए हैं।

जारी नोटिस में किस तरह के दिए गए हैं निर्देश

  • सम्बद्ध स्कूलों को पहले बोर्ड से पासवर्ड प्राप्त होंगे। सीबीएसई द्वारा सुबह 10:45 बजे ऑपरेशन कोड स्कूलों को भेजा जाएगा।

  • अधीक्षकों को यह तय करना चाहिए कि सभी उपस्थित होने वाले छात्र सुबह 10:45 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश कर लें। यह एंट्री देने का आखिरी समय होगा।
  • एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की अच्छी तरह से तलाशी ली जाए।
  • स्कूलों को यह तय करना चाहिए कि क्वेश्चन पेपर तय समय के अंदर प्रिन्ट हों और उनके प्रिंटिंग का पूरा प्रबंध करें।
  • केंद्र अधीक्षक को परीक्षा के बाद 15 मिनट के अंदर सभी ओएमआर शीट को ऑब्जर्वर की मौजूदगी में पैक कर सील कर देना होगा।
  • ऐसे डाउनलोड करें बोर्ड एग्जाम के मॉडल पेपर

    • स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • यहां शैक्षणिक वेबसाइट वाले विकल्प का चुनाव करें।
  • इस ऑप्शन का चयन करते ही CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर दिखाई दे रहे सैंपल क्वेश्चन पेपर-2021-22 वाले विकल्प पर जाएं।
  • जहां से स्टूडेंट्स अपनी कक्षा व विषय के मुताबिक जरूरी मॉडल पेपर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
  • द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    cbse 12th Exam strict rules