CTET का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर: फिर दे सकते हैं एग्जाम

author-image
एडिट
New Update
CTET का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर: फिर दे सकते हैं एग्जाम

करियर डेस्क. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के कैंडिडेट्स के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक जरूरी सूचना जारी की है। सीबीएसई ने सीटीईटी 2021 की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया गया है। सीबीएसई ने बताया है कि दिसंबर 2021 में हुई सीटीईटी पेपर 1 परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे, उन्हें जनवरी 2022 में होने जा रही परीक्षा में एक मौका दिया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी 17 जनवरी 2022 को होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 





16 दिसंबर 2021 की पहली शिफ्ट में सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा (CTET Paper 1 Exam) हुई थी लेकिन कुछ तकनीकि दिक्कतों के कारण कई कैंडिडेट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे। ऐसे में सभी कैंडिडेट्स 17 जनवरी 2022 को होने जा रही पेपर 1 की परीक्षा में दूसरी शिफ्ट में शामिल हो सकते हैं। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में फिर से शामिल होना चाहते हैं उन्हें  अपने सीटेट एडमिट कार्ड (CTET admit card) फिर से डाउनलोड करने होंगे।





सीबीएसई ने सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर रिवाइज्ड एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं औऱ इसका लिंक एक्टिव किया जा चुका है। कैंडिडेट्स सीबीएसई सीटेट की वेबसाइट पर जाकर अपना फ्रेश एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दिसंबर 2021 में हुई सीटेट एग्जाम का रिवाइज्ड एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक इस खबर में आगे दिया गया है।





सीबीएसई ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि इस परीक्षा को लेकर एग्जाम सिटी, एग्जाम सेंटर या परीक्षा की तारीख बदलने को लेकर कोई भी रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में सीटीईटी जून 2021 की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण एग्जाम का शेड्यूल बिगड़ गया था।  



cbse केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ctet december 2021 re exam ctet 2021 exam cbse ctet