क्या मौजूदा भर्ती पर भी पड़ेगा सीएम की घोषणा का असर, जानें डिटेल्स

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
क्या मौजूदा भर्ती पर भी पड़ेगा सीएम की घोषणा का असर, जानें डिटेल्स

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती (mp police counstable) परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव की घोषणा (constable recruitment selection process) की गई है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने ऐलान करते हुए कहा कि अब प्रदेश में पुलिस आरक्षक (constable recruitment) की भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी अंक फिजिकल परीक्षा (physical test) के होंगे। सीएम की घोषणा के बाद कैंडिडेट्स में कंफ्यूजन बढ़ गया  हैं क्या कि हाल ही में हुई एमपी पुलिस के 6000 कांस्टेबल भर्ती पर इस घोषणा का असर होगा? आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स। 



कब से  लागू होगा ये नियम: बता दें कि इस परीक्षा में इस घोषणा का कोई असर नहीं होगा। क्योंकि 6000 कांस्टेबल भर्ती में पीईटी द्वारा पहले से निर्धारित नियमों के द्वारा परीक्षा ले चुकी है। और तब तक 50 फीसदी अंक वाला नियम लागू नहीं हुआ था। 6000 कांस्टेबल भर्ती में उसी नियम से होगी जो नोटिफिकेशन में दिए गए थे। 



ये घोषणा कौन सी भर्तियों के लिए: बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की है वो इस भर्ती परीक्षा के लिए नहीं है। भविष्य में जो भर्तियां निकलेंगी उनके लिए फिजिकल टेस्ट के 50 फीसदी नंबर मान्य होगा। फिटनेस के अतिरिक्त अंक मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट का स्लैब बनाया जाएगा उसी आधार पर कैंडिडेट्स को फिजिकल के लिए नंबर दिए जाएंगे।



क्या कहा था सीएम ने: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ये फैसला ग्रामीण इलाकों के साधारण परिवार से आने वाले कैंडिडेट्स को देखते हुए लिया गया था। उन्होंने कहा कि इस फैसले से ग्रामीण इलाकों के युवाओं को ज्यादा मौके मिलेंगे। भर्ती में अब आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा। आइए जानते हैं इस घोषणा का लाभ किन भर्तियों में और किस कैंडिडेट्स को मिलेगा। 

 

सीएम ने कहा- शारीरिक रूप से पूरी तरह दक्षता के बाद भी कई बार लिखित परीक्षा में बाहर हो जाते हैं। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि नई व्यवस्था आरक्षक भर्ती में अंग्रेजी या अन्य विषयों की कमजोरी गरीबों के बच्चों को नहीं रोक पाएगी। बता दें कि हाल ही में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। ये एग्जाम 8 से 17 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 12 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 


physical test mp police counstable recruitment mp police counstable recruitment selection process mp Police Recruitment पुलिस आरक्षक भर्ती shivraj singh chouhan announcment एमपी पुलिस job Recruitment शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN