MP बोर्ड एग्जाम: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखे टाइमटेबल

author-image
एडिट
New Update
MP बोर्ड एग्जाम: 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां देखे टाइमटेबल

भोपाल. मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों (Board Exam Dates) का ऐलान हो गया है। दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगे। एग्जाम का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने 22 नवंबर को परीक्षाओं का टाइमटेबल (Time Table) भी जारी कर दिया है।

सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती

बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में भी कटौती की है। बोर्ड ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की गई है। बोर्ड ने परीक्षा का ब्लूप्रिंट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर परीक्षा का टाइमटेबल देख सकते हैं। 

12th एग्जाम का टाइमटेबल

— TheSootr (@TheSootr) November 22, 2021

इन सब्जेक्ट के इतने चैप्टर कम

कोरोना के कारण इस बार स्टूडेंट्स की क्लासेस कम लगी थी। इस वजह से सिलेबस में कटौती की गई है। कक्षा दसवीं के अंग्रेजी के विषय में 10 लेसन (lesson) काम कर दिए गए हैं। हिंदी में 9 अध्याय कम किए गए हैं। गणित में 10 और सामाजिक विज्ञान में अभी 10 लेसन कम किए गए हैं। बारहवीं की हिंदी में 07, अंग्रेजी में 05 और संस्कृत से 02 पाठ हटा दिए गए हैं। 12वीं में केमिस्ट्री (रसायनशास्त्र) में सबसे ज्यादा पाठ्यक्रम कम किए गए हैं। केमिस्ट्री में 17 चैप्टर तो बायोलॉजी विज्ञान में करीब 03 और गणित के 10 चैप्टर हटा दिए गए हैं।

10th क्लास का सिलेबस

— TheSootr (@TheSootr) November 22, 2021

Madhya Pradesh Board of Secondary Education The Sootr students School Examination Center examination date बोर्ड एग्जाम exam timetable एग्जाम टाइमटेबल