/sootr/media/post_banners/4c9b75e8a6dfccf2ed9be10072576c9e2f21d0a4746de57f4ce57446a3373654.png)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रोपड़ ने डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में एक ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ने यह कोर्स पंजाब सरकार के पंजाब स्किल डेवेलपमेंट मिशन (PSDM) के साथ मिलकर लांच किया गया है। इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स एक ऑनलाइन ए-डीएसएटी परीक्षा पास होने चाहिए।
नए कोर्सेस की शुरुआत
IIT रोपड़ द्वारा फ्री ऑनलाइन डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स के तहत दो कोर्सेस शुरु किए जाएंगे। पहला कोर्स एल-2 कोर्स, जो चार 4 हफ्ते का होगा। दूसरा कोर्स एल-3, जो 12 हफ्ते का होगा। एल-2 कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन ए-डीएसएटी परीक्षा देनी होगी। एल-2 कोर्स पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को ही एल-3 कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा।
आवेदन
इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स एडमिशन पोर्टल iitrpr.ac.in/aiupskilling/index.html आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स एडवांस्ड डेटा साइंस एप्टीट्यूड टेस्ट यानी ए-डीएसएटी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ए-डीएसएटी का आयोजन जुलाई 2021 के पहले हफ्ते में होगा। सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को परीक्षा की तारीख, समय और लिंक ईमेल किए जाएंगे। ए-डीएसएटी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस बेस्ड होगा।