भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन कोस्ट गार्ड में 322 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स 14 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। (Indian coast guard vacancy)
कौन-कौन से पद: कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पद, नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 35 पद, इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) के 13 पद, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के 9 पद और इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 5 पद सहित कुल 322 पद भरे जाएंगे।
आयु सीमा: नाविक (जनरल ड्यूटी) / यांत्रिक पदों के कैंडिडेट्स का जन्म 1 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2004 होना चाहिए। नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 30 सितंबर 2004 के बीच होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सेलेक्शन प्रोसेस: कैंडिडेट्स को रिटर्न एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा।(selection process for indian coast guard)
योग्यता: नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है, इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन(official notification) चेक कर सकते हैं।
सैलरी: इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर सिलेक्ट कैंडिडेट को सैलरी(salary of Indian coast guard) लेवल 3 के तहत 21700 रुपए प्रति महीने मिलेगी। जबकि यांत्रिक पदों के लिए वेतन लेवल 5 के तहत 29200 रुपए महीने मिलेगा।
फिजिकल फिटनेस: फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए कैंडिडेट की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए। साथ ही फिजिकल टेस्ट में 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़, 20 उठक-बैठक, 10 पुश-अप्स शामिल है। (physical criteria)
आवेदन शुल्क: एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कैंडिडेट्स को 250 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।