भोपाल. मध्यप्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन (MP College Admission) से चूके छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने एक और मौका दिया है। शिक्षा विभाग ने 14 नवंबर तक मध्यप्रदेश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है। स्डूटेंड्स आज यानी 9 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 14 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा रहेगी। लेकिन एडमिशन की प्रोसेस (Admission Process) 16 नवंबर तक चलेगी। प्रदेश के 1 हजार 301 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया खुली हुई है।
तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया
आवेदन करने का फॉरमेट MP ऑनलाइन के पोर्टल epravesh.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं। नए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन और सत्यापन की सुविधा 9 नवंबर से 14 नवंबर तक रहेगी। 14 नवंबर को रविवार होने के बाद भी एडमिशन की प्रोसेस चालू रहेगी।