मध्यप्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में 1 अप्रैल से होंगे एडमिशन, जानिए प्रक्रिया

author-image
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में 1 अप्रैल से होंगे एडमिशन, जानिए प्रक्रिया

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) द्वारा घोषित सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में जल्द ही एडमिशन (CM Rise School Admission 2022) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी और बताया कि सीएम राइज स्कूलों में 01 अप्रैल से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। जो छात्र इन स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अगले महीने की पहली तारीख से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। 




— School Education Department, MP (@schooledump) February 28, 2022



ऐसे करें अप्लाई: मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में आवेदन करने के लिए छात्रों को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी (School Education Department, Madhya Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- educationportal.mp.gov.in



क्या योजना है: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में 9200 सीएम-राइज स्कूल खोलने का फैसला किया है। इन स्कूलों को खोलने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया था। छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सुविधाओं और संसाधनों से भरे सीएम राइज स्कूल की योजना शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत केजी से लेकर कक्षा दस और बारह तक के स्कूल खोले जाएंगे।



स्कूल की बिल्डिंगों में होगी डिजाइनिंग: बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने 25 और 26 फरवरी को जहांनुमा में 'इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट' विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान आर्किटेक्ट्स से सीएम राइज योजना के तहत स्कूल भवनों का डिजाइन तैयार करने का आग्रह किया था।


सीएम राइज स्कूल MP CM Rise School शिक्षा विभाग Education Department एमपी प्रवेश प्ररंभ Admission Start Government of Madhya Pradesh शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश सरकार SHIVRAJ SINGH CHOUHAN