MP:सरकारी कॉलेजों में B.Ed के ऐडमिशन हुए शुरू, ऐसे कर सकते हैं एप्लाई

author-image
एडिट
New Update
MP:सरकारी कॉलेजों में B.Ed के ऐडमिशन हुए शुरू, ऐसे कर सकते हैं एप्लाई

बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए राज्य के सरकारी कॉलेजों में दाख‍िले की प्रक्र‍िया शुरू हो गई है। ऐडमिशन के लिए स्टूडेंट्स rsk.mponline.gov.in वेबसाइट के जरिए एप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है।

50% से पास होना अनिवार्य

बीएड में ऐडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। स्टूडेंट का 50% नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। ओबासी, एससी व एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स को अधिकतम शैक्षणिक योग्यता में 5% की छूट दी गई है।

ऐसे कर सकते हैं एप्लाई

-सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

- होमपेज पर दिए गए बीएड काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलने पर Counselling Activities के लिंक पर क्लिक करें

-अब आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें

-सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को भरकर सबमिट करें। 

Madhya Pradesh 16 अगस्त 2021 से शुरू b.ed k admission mp me pravesh ki prakriya apply b.ed admission process